https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

हड़ताल का 9वां दिन: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने लौटाया कोरोना योद्धा सम्मान

नियमितिकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रर्दशन जारी
अनूपपुर। संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 9वें दिन जिला मुख्यालय में शुक्रवार को भी हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को धरना स्थाल में झुनझुने और लॉलीपॉप बांटकर जनसमर्थन प्राप्त करने तथा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्ट्र सरोधन सिंह को मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये सम्मान को वापस किया। संविदा कर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें कोरोना योद्धा का सम्मान देते हुए नियमित करने की बात कही थी, लेकिन हम संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया। कोरोना काल में अपनी जान पर खेलकर परिवार एवं बच्चों से दूर रहकर हमने अपनी सेवाएं दी थी। फिर भी सरकार ने वादाखिलाफी की। सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करेगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही रहेंगे। ज्ञात हो कि बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने सीरिंज से अपना खून निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर पत्र लिखा गया था। इसमें उन्होंने संविदा कर्मियों से किए गए वादे को पूरा करने की मांग किए थे। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद युवक और युवतियों के द्वारा पहले रक्त निकलवाया गया और उसके बाद उसी रक्त से चिट्टियां लिखी थी। इस दौरान एक सैकड़ा से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे थे। जिन्होंने अपने रक्त से पत्र लिखा। वहीं गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने भैंस के आगे बीन बजाया और सरकार को संदेश दिया कि हम इतने दिनों से बैठे लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर चुप्पी साधे बैठी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...