https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

लगातार शिकायतों के बाद कोतमा खण्ड चिकित्सा अधिकारी हटाये गये, डॉ. मनोज सिंह होगे नये बीएमओ

अनूपपुर। कोतमा में लडखड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार शिकायतो के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने कलेक्टर सोनिया मीना की सहमति से खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ. के.एल.दीवान को पद से पृथक करते हुए मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलगा अथवा नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारी के अनुसार पदस्थापन करते हुए डॉ. मनोज सिंह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा का समस्त प्रभार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सौंपने का आदेश दिया हैं। जानकारी अनुसार लगातार कोतमा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था सुर्ख़ियों में रहने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने शुक्रवार को कोतमा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.एल.दीवान को पद से पृथक करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलगा मूल पदस्थापन स्थल अथवा नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारी के अनुसार पदस्थापन करते हुए डॉ. मनोज सिंह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा का समस्त प्रभार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सौंपने का आदेश दिया हैं। शनिवार को डॉ.मनोज सिंह अपने नवीन पद का प्रभार लेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...