मंगलवार, 13 दिसंबर 2022
मौजूदा भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकाल खत्म, नए की ताजपोशी का इंतजार
स्थानीय नेताओं के बीच सहमति पर ही अध्य,क्ष की होगी नियुक्ति
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं। इसके बाद प्रदेश संगठन प्रदेश की निगाह उन जिलों में है जहां अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अनूपपुर जिला अध्यक्ष का कार्यकाल दिसंबर के प्रथम सप्ताुह में पूरा हो गया है। अब कार्यकर्ता भी नए अध्यक्ष का इंतजार कर रहे हैं। इधर दावेदारों ने संगठन के सामने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है, लेकिन अनूपपुर राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए संगठन के पास एक अनार सौ बिमार वाली स्थिति में नाम तय नहीं कर पा रहा है।
कुछ दिन पहले तक भाजपा के जिला महामंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हुई। इस दौड़ में कई नाम सामने आए। इसके अलावा ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य के अलावा अनुसूचित जाति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने खुद को अध्यक्ष के लिए पेश कर अपना बायोडाटा संगठन को दिया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश संगठन अनूपपुर में ऐसा नेतृत्व तलाश रहा है जो हर नेता को साध सके। मजबूती के साथ किसी नेता की बजाए संगठन के फैसलों को अमल में लाए। गुजरात की तर्ज पर माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव संभव है। इसे ध्यान में रखकर पार्टी चेहरा तलाश रही है। ज्यादातर दावेदारों को लेकर स्थानीय नेताओं ने संगठन में वीटो लगाया हुआ है इस वजह से पेंच फंस गया है। माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव के नतीजे के आने के बाद पार्टी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विचार कर सकती है। पार्टी प्रदेश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला विंध्यो का आदिवासी जिले में नेतृत्व मजबूत करना चाह रही है। ताकि इस क्षेत्र से जुड़ी तीनों सीटों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। ज्ञात हो कि पूर्व में अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा की सीटे कांग्रेस के पास थी किन्तुड अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट भाजपा की झोली में आई।
अध्यक्ष की दौड़ में सबसे प्रमुख नाम पूर्व विधायक रामलाल रौतेल व मनोज द्विवेदी के अलावा जितेन्द्र सोनी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, हनुमान गर्ग, नरेंद्र मरावी, प्रेमचन्द यादव, लवकुश शुक्ला, रामअवध सिंह के नामों की चर्चा हैं। लेकिन किसी भी नाम पर स्थानीय नेताओं के बीच सहमति पर ही अध्यक्ष की नियुक्ति होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
फर्जी दस्तावेज बना इस्पात कंपनी पर कब्जा करने का आरोप में कोलकाता पुलिस की छापामारी,अरोपित फरार
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में तीन लोगों पर से इस्पात कंपनी पर फर्जी दस्तावेज बना कब्जा करने का आरोप में कोलकाता पु...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें