मंगलवार, 27 दिसंबर 2022
जनपद अध्यक्ष ने लगाया आरोप, खाद्य मंत्री के जिले में बांटा जा रहा घटिया चावल
अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप,आंदोलन की दी चेतावनी
अनूपपुर। खाद्य मंत्री के गृह जिले में गुणवत्ताहीन खाद्यान्न वितरण करने से जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। जैतहरी जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव सिंह ने सरकारी राशन दुकानों में घटिया और मिलावटी राशन बांटने का आरोप लगाते हुए खराब हो चुके चावल को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में राशन दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाले अमानक, गुणवत्ता विहीन, मिलावटी एवं नकली चावल वितरित करने से रोकने के लिए अपर कलेक्टर को खराब चावल दिखाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जांच कराये जाने की बात कहीं हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार में राशन की दुकानों से बीपीएल, एपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई थी। लेकिन अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाला राशन मुख्यतः चावल को लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं। जिले में जो चावल वितरित की जा रही हैं, उसकी गुणवत्ता खाने लायक नहीं है। सड़े हुए चावल बांटे जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण बीमारी के शिकार हो रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर राशन वितरण में व्याप्त अनियमितताओं को दूर किया जाए। अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष आरोप लगाया हैं कि जिले के विभिन्न ग्रामों में राशन दुकानों पर राशन का वितरण अनियमित रूप से हो रहा है, प्रतिमाह प्रत्येक परिवार को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। परिवार को प्राप्त होने वाला राशन अमानक स्तर का है। ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया सड़ा हुआ वह जानवर भी जिसे ना खाएं ऐसा चावल लगातार कई माह से वितरित किया जा रहा है। चावल में मिलावट होने की भी शिकायतें हैं चावल में प्लास्टिक के दाने मिले होने की भी पुष्टि ग्रामीण जन कर रहे हैं। ग्रामीणों को दिया जाने वाला चावल असादय है जिसके खाने से ग्रामीण को पेट संबंधी बीमारियां हो रही है। विभिन्न ग्रामों में वितरित किया जा रहा चावल सड़ा हुआ व कीड़े लगे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चावल कम मात्रा में दिया जा रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
फर्जी दस्तावेज बना इस्पात कंपनी पर कब्जा करने का आरोप में कोलकाता पुलिस की छापामारी,अरोपित फरार
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में तीन लोगों पर से इस्पात कंपनी पर फर्जी दस्तावेज बना कब्जा करने का आरोप में कोलकाता पु...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें