https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

सीएम हेल्पलाईन में छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतों का समय पर निराकरण न करने पर जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी

अनूपपुर। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत छात्रवृत्ति संबंधित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण नही करने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार 26 दिसबंर को जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर संतुष्टिपूर्वक प्रकरण निराकरण कर 03 दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत छात्रवृत्ति संबंधित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण नही करने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (एक) एवं (दो) का उल्लंघन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति की लंबित शिकायतों के संबंध में छात्रों के साथ बैठक आयोजित कर छात्रों को योजना की जानकारी देते हुए संतुष्टिपूर्वक प्रकरण निराकरण कर 03 दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...