https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

जमीनी विवाद परिवारिक में 2 पक्षों में चले धारदार हथियार, 2 घायल मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत शिलपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की दोपहर दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमले पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हेे कोतमा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। घटना की सूचना लगते ही कोतमा थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 6 हमलावरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। जमीन बना परिवार में विवाद का कारण कोतमा थाना अंतर्गत शिलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। एक दूसरे को गांव में ही दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करते हुए लाठी-डंडों व टांगी से हमला किया गया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही प्रफुल्ल प्रजापति एवं भीमसेन प्रजापति के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला रहा था। दोनों के बीच जमकर विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। 25 वर्षीय प्रफुल्ल प्रजापति पिता धनपत प्रजापति, 35 वर्षीय भागवत पिता धनपत प्रजापति एवं 48 वर्षीय धनपत प्रजापति को भीमसेन, धनाई, अर्जुन,राकेश, सुरेंद्र,राजभर ने लाठी-डंडों एवं धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया। मारपीट के दौरान तीनों को गंभीर चोट आई हैं। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है। पुलिस ने आरोपित अर्जुन, राकेश, सुरेंद्र, राजभर के खिलाफ धारा 458, 294,323, 506, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच में जुटी है। दूसरे पक्ष के भीमसेन की शिकायत पर आरोपी प्रफुल्ल एवं भागवत के खिलाफ धारा 294, 323,506,35 आईपीसी में मामला दर्ज़ किया गया। घटना के बाद एक पक्ष के द्वारा भारी संख्या में थाने में एकत्र होकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...