https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

उपार्जन केन्द्रों मे बारिश बचाने नही कोई कार्ययोजना, कागजो में तैयारी पूर्ण

बारिश की संभावना के बीच खुले आसमान में पड़ी 19 करोड़ की धान
अनूपपुर। बदलते मौसम के बीच जहां जिले में बनाये गये 34 उपार्जन केन्द्रों में 1682 किसानो से 86 हजार 364 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। लेकिन उपार्जन केन्द्रों में धान की सुरक्षा व बारिश से बचाव के खरीदी प्रभारियों के बीच पर्याप्त संसाधन नही है। जिसको लेकर खाद्य विभाग द्वारा सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों को धान की सुरक्षा के लिये तिरपाल व अन्य संसाधन खरीद कर तैयारियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये है। लेकिन उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव नही होने के कारण खुले आसमान के नीचे 19 करोड़ की धान पड़ी है। जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव भंडारण केन्द्र तक नही होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है।
कागजो में तैयारी पूर्ण, जमीनी हकीकत में सब दूर उपार्जन केन्द्रों में किसानो से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के पहले बनाई गई कार्ययोजना व बैठक सिर्फ कागजो तक सीमित रह गई है। जमीनी हकीकत में उपार्जन एजेंसी व नोडल अधिकारी के सुस्त रवैये के कारण शासन की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। उपार्जन केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों का लगाम नही होने से किसान परेशान हो रहे है। वहीं 12 दिसम्बर को सुबह से आसमान में बादल छाये हुये है। लेकिन धान की सुरक्षा व बारिश से बचाने के लिये इनके द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है। जिसके कारण शासन के 19 करोड़ की धान को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। अब तक नही हुई गोदामों की मैपिंग, भगवान भरोसे हो रही खरीदी जिले में बनाये गये 34 उपार्जन केन्द्रों की धान को भंडारण करने हेतु उपार्जन एजेंसी नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक अरूण कुमार राव एवं उपार्जन नोडल अधिकारी डीएसओं श्यामलाल प्रजापति द्वारा अब तक गोदाम स्तरीय मैपिंग की प्लानिंग नही कर सके है। जिसके कारण कई उपार्जन केन्द्र में स्थान के अभाव का संकट गहराता जा रहा है। शासन के निर्देशों की अव्हेलना, गलत जानकारी देकर करते भ्रमित जिले में 60 हजार मैट्रिक टन धान का भंडारण 16 गोदाम एवं ओपन कैप की व्यवस्था है। लेकिन नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी द्वारा गोदाम की मैपिंग नही होने से उपार्जन केन्द्रों से गोदामों में धान का भंडारण नही हो पा रहा है। वहीं परिवहनकर्ता भी संबंधित विभाग के दोनो अधिकारियों में समांजस्य की स्थिति को देखते हुये अपने आप को दूर रखे हुये है। वहीं खूंटाटोला उपार्जन केन्द्र में किसानो से धान खरीदी सीधे खूंटाटोला के गोदाम में भंडारण कराया जा रहा है। इतना ही नही दोनो विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर तक को भ्रमित कर कागजों बनाई गई झूठी जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। संबंधित अधिकारियों से होगी वसूली कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, का कहां कि बारिश में धान के बचाव के लिये निर्देश दिये गये है, अगर बारिश से धान भिंगती है तो संबंधित अधिकारियों से वसूली की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...