https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

छोटा पिकप और दो पहिया वाहन आमने – समने भिड़ंत महिला की मौत एक घायल

अनूपपुर। खुटाटोला के पास छोटा पिकप वाहन एवं दो पहिया वाहन की भिड़ंत में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सा लय में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया हैं। हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जानकारी अनुसार विकाश खण्ड जैतहरी के ग्राम खुटाटोला के पास 6 दिसंबर मंगलवार को ग्राम बीड़ की ओर से आ रहे दो पहिया वाहन चालक एवं वेंकट नगर की ओर जा रहे छोटा पिकप वाहन की भिड़ंत में बीड़ निवासी 32 वर्षीय महिला अंजू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का पति 34 वर्षीय बाबूलाल गुप्ता निवासी बीड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा 100 डायल को दिया गया। जहां एफआरबी 410 सुभाष पनिका एवं पायलट अशोक राठौर मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर थाना जैतहरी को सूचित करते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भिजवाया गया। डॉक्टर द्वारा गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। वहीं मृतक महिला का शव मर्चुरी में रखा गया है। जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...