https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर झाड़ू लगा किया प्रदर्शन

अनूपपुर। नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की लगातार 12वें दिन सोमवार को हड़ताल जारी हैं। सोमवार को संविदा कर्मचारियों ने सड़क में झाड़ू लगाकर नियमितीकरण की मांग की। सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की कि हम लगातार 12 दिनों से बैठे लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर चुप्पी साधे बैठी हुई हैं। हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने कहा कि सरकार संविदा रुपी कचरे को निकाल का बाहर फेंके और हमें नियमितीकरण करे। जिस तरह से झाड़ू लगाने से कचरा साफ हो जाता उसी तरह से संविदा रुपी कचरे को भी सरकार को साफ कर देना चाहिए। ज्ञात हो कि अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी भोपाल के जेपी अस्पताल में हड़ताल कर रहे थे। उसी समय स्वास्थ मंत्री का जेपी अस्पताल में निरीक्षक करने पहुंचे थे। जिसके बाद संविदा कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री को अवगत कराया और फूल माला से उनका स्वागत किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 10 संविदा कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था। उसी के विरोध में संविदा कर्मचारियों ने 25 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मौन रह कर प्रदर्शन किया था। 27 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन करने की तैयारी में थे, लेकिन सरकार ने रविवार को संविदा कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया था। जिसके बाद जेल भरो आंदोलन स्थगित कर दिया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...