गुरुवार, 15 दिसंबर 2022
खाद्य अधिकारी को दूसरी बार ढूंढती पहुंची लोकायुक्त पुलिस, कार्यालय से मिले नदारात
कलेक्टर के आवक जावक में दिया नोटिस
अनूपपुर। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर श्यामलाल प्रजापति पर वर्ष 2015 में डिंडौरी जिले में 50 हजार की रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गिरफ्तार करते हुये अपराध क्रमांक 297/15 धारा 7, 13(1)डी, 13(2) पीसी एक्ट 1988 संशोधित 2018 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण का चालान विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त डिंडौरी में पेश करने होते 15 दिसम्बर को दूसरी बार फिर से लोकायुक्त पुलिस संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पहुंचे। जहां नोटिस के माध्यम से उन्हे 19 दिसम्बर को डिंडौरी न्यायालय में पेश होना है। लेकिन इसके पहले भी जिला खाद्य अधिकारी एस.एल. प्रजापति नोटिस लेने से बचते हुये एक बार फिर से लापता हो गये है। जिसके बाद चालान पेश होने नोटिस लेकर पुलिस खाद्य अधिकारी के इंतजार में बैठे रहे और फोन के माध्यम से बार-बार सूचना देने के बाद कार्यालय नही पहुंचने पर लोकायुक्त पुलिस कलेक्टर के आवक जावक के माध्यम से नोटिस कलेक्टर के नाम प्रेषित कर वापस चले गये। वहीं लोकायुक्त पुलिस के वापस जाने की सूचना मिलते ही शाम लगभग 6 बजे खाद्य अधिकारी एस.एल. प्रजापति अपने कार्यालय पहुंचे।
इसके पूर्व में डिंडौरी न्यायालय में चालान पेश करने का नोटिस लेकर लोकायुक्त पुलिस 8 दिसम्बर को खाद्य विभाग अनूपपुर के कार्यालय पहुंच 10 दिसम्बर की सुबह 11 बजे पेश होने का नोटिस प्रधान आरक्षक जुबेद खान लेकर पहुंचे थे, जिस पर भी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति अपने कार्यालय से नदारत रहें। वहीं कार्यालय में नोटिस लेने से मना कर गये थे।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डिंडौरी के पद पर रहते हुये एस.एल. प्रजापति द्वारा शहपुरा में ए.के. ट्रेडर्स के संचालक कमल गुप्ता से कैरोसीन डीलर शीप का प्रकरण ना बनाने के एवज में 5 लाख की मांग की गई थी, जिस पर 50 हजार रूपये देते हुये लोकायुक्त टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डिंडौरी एस.एल. प्रजापति को 50 हजार रूपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें