https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

प्रतिबंधित दवाई बेचने के पहले पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली पुलिस अनूपपपुर ने नशीली दवाइयों के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 3 पैकेट में रखे गए 35 नग नशीली दवा जप्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के पास पाई गई दवा नाइट्राजीपाम प्रतिबंधित है। इसे खाने से इंसान बेहोशी की हालत में हो जाता हैं। कोतवाली पुलिस के शनिवार को अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर हर्री गांव तरफ से मढ़िया वाली रोड़ से एक युवक दो पहिया वाहन से अनूपपुर तरफ किसी व्यक्ति को अवैध नशीली गोलिया देने आने वाला है। तिपान नदी पुलिया के पास घेराबंदी कर युवक को रुकवाया गया तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ 30 वर्षीय कोमल राठौर पुत्र श्यामलाल राठौर के कब्जे से चार पत्ता नशीली दवा नाइट्राजीपाम जिसमें 35 नग गोली पाई गई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 बी, 21, 22 एवं मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपित प्रतिबंधित दवाई कहां से लाया और किसे बेचना जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...