https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

दो वर्ष बाद भी किसान का नाम राजस्व अभिलेख में नही सुधार, जनसुनवाई में लगाई गुहार

34 आवेदनों की जिपं. सीईओ ने की सुनवाई,निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश अनूपपुर। आम आदमी राजस्व विभाग से सालो चक्कर लगाने के बाद भी काम न होने से परेशान होता हैं और किसी के राजस्व अभिलेख में गलत नाम दर्ज होने पर राजस्व विभाग में दो वर्ष से अपनी एडी घिस रहा और विभाग में बैठे अधिकारी बाबूराज की कटपुतली बना बैठे हैं। मामला अनुविभाग जैतहरी के ग्राम सोन मौहरी के सखाराम यादव ने बताया कि मेरा नाम राजस्व अभिलेख में गलत दर्ज होने पर 7 जनवरी 2020 को राजस्व अभिलेख में नाम सुधारने का आवेदन एसडीएम जैतहरी को दिया, जिसके बाद वहां बैठे बाबू ने कागज जिला मुख्यालय जाने की बात कह कर दो वर्ष बीत जाने पर नाम सुधारने की कार्यवाई नहीं करने पर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच कर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया आवेदन दे कार्यवाई किये जाने का आवेदन दे नाम सुधारने का अग्रह किया हैं। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जिसमें एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला पंचायत के एसीईओ के.के. सोनी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 34 लोगों ने आवेदन-पत्र दिये, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में वार्ड क्र. 01 कोतमा निवासी बेनी जैन ने धारणाधिकार का पट्टा प्रदान करने, ग्राम देवगवां तहसील कोतमा के दरवारीलाल नामदेव ने उनके बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने, ग्राम चांदपुर तहसील जैतहरी के ददुआ गोंड़ ने उनके पट्टे की भूमि को मोजरवियर पावर प्लांट जैतहरी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर रोजगार और पेंशन दिलाए जाने, पुष्पराजगढ़ के ग्राम जरही के भगवान दास महरा ने राजस्व अभिलेख में समीलात खाता किए जाने, ग्राम जरही के ही बलराम महरा ने हल्का पटवारी द्वारा प्रार्थी के भूमि से छेड़खानी किए जाने, बिजुरी के वार्ड क्र. 06 के अनीशा बानो ने भूमि का रिकार्ड दुरूस्त किए जाने, बिजुरी के वार्ड क्र. 6 निवासी रामकृपाल बैगा ने अतिक्रमण हटाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम सोनमौहरी के सखाराम यादव ने राजस्व अभिलेख में दर्ज गलत नाम के सुधार बावत् आवेदन दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...