https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

प्रदर्शनकारियों ने सुंदरकांड का पाठ कर सद्बुद्धि देने हवन कुंड में डाली आहूत

सविंदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन
अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिले के 457 सविंदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे दिन शनिवार को जिला चिकित्सालय के सामने धरना स्थंल पर सरकार को सद्बुद्धि मिले और उन्हें जल्द से जल्द नियमितीकरण के लिए सुंदरकांड का पाठ कर सभी सविंदा कर्मियों ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हवन किया। ज्ञात हो कि अनिश्चितकालीन धरना के पहले दिन हनुमान जी को ज्ञापन सौंपकर सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग की थी। सविंदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुसार नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 90 फीसदी वेतन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाना था, जो 4 साल बाद भी लागू नहीं हो पाया। जिसके बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर चले गए। जिले भर के चिकित्सालयों में 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं। जिनके हड़ताल में जाने के बाद जिले की स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ रहा हैं। जहां जिला चिकित्सालय में डायलिसिस, मलेरिया एवं खून की जांच नहीं हो पा रही हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण सिविल सर्जन ने एक आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इमरजेंसी एवं भर्ती मरीजों की जांच हो पाएगी।

1 टिप्पणी:

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...