https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

लायंस क्लब अनूपपुर ने बंदियों को गर्म कपड़ों का किया वितरण

अनूपपुर। जिले में कंपकंपाती ठंड और जिला जेल में बंद बंदियों के लिए गर्म कपड़ों का वितरण शुक्रवार को लायंस क्लब अनूपपुर के सदस्यों ने जिला जेल जेलर इंद्रदेव तिवारी के माध्य म से किया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष राजा राजेंद्र कुमार बियानी, सचिव दीपक कुमार सोनी, संतोष अग्रवाल, शिव गुप्ता, पीएस राउत राय, असीम मुखर्जी, अशोक शर्मा, अमरदीप सिंह, राकेश गौतम, स्मिता दीक्षित,सरोज बियानी, अन्नपूर्णा शर्मा, पुष्पा गौतम एवं पार्षद राधिका बियानी शामिल रहीं। समाजिक संस्था लायंस क्लब अनूपपुर गरीबो के लिए ग्रमीण जगरूरमंद परिवारों के सहायता करती हैं। शुक्रवार को जिला जेल जेलर इंद्रदेव तिवारी के माध्य,म से जिला जेल अनूपपुर में बंदियों हेतु गर्म कपड़े गरम टोपा एवं चप्पल का वितरण किया गया। गरीब बंदियों के पास ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े चप्पल टोपा गरम टोपा नहीं थे उन्हें चिन्हित कर वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...