https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचा परखने जिला चिकित्सालय में की गई मॉक ड्रिल, परखी गई स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता

अनूपपुर। चीन समेत कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केंद्र सरकार सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में अनूपपुर सहित देशभर में मंगलवार को स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचा को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। अनूपपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड क्षमता, ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता परख गई। साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की अधिकतम उपलब्धता देखी गई। मॉक ड्रिल के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय, सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते व जिला चिकित्सालय के कर्मचारी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान पीपीई किट पहने चिकित्सालय स्टाफ ने मरीज को एंबुलेंस से लेकर आए। उसे कोविड-19 के लिए बने आईसीयू वार्ड में ले जाकर उसका इलाज किया गया। आईसीयू वार्ड में कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सप्लाई व दवाई की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई थी। कोविड से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय में कोविड वार्ड बनाया गया जिसमे 10 आईसीयू बेड एवं 20 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड के साथ ही 70 बेड की व्यवस्था की गई है। इनका रखा गया ध्यान मॉक ड्रिल मूल्यांकन में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीमीटर, मेडिकल, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, बेसिक लाइफ सपोर्ट, एंबुलेंस की उपलब्धता, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, मानव संसाधन डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टर, आशा, अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अन्य ग्राम स्तर के कार्यकर्ता इन जरूरी बातों का ध्यान रखा जा रहा हैं।
जिले में संचालित 4 ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय परिसर अनूपपुर में वर्तमान में 3 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हैं। साथ ही लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी जिला चिकित्सालय परिसर में लगाया जा रहा है। पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत हैं। इससे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन 15 जनवरी तक उपलब्ध करा दी जाएगी। ज्ञात हो कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन का संकट देशभर में सामने आया था। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। मौजूद उपकरण
जिला चिकित्सालय में आईसीयू 20 बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड 30 बेड , ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर -288, पीएसए-4, दवाइयां, आरटीपीसीआर और रैट, किट की उपलब्धता, परीक्षण उपकरण, पीपीई (पीपीई किट, एन-95 मास्क), नेब्युलाइजर, ऑक्सीमीटर आदि सेवाओं की उपलब्धता देखी गई। सीएमएचओ ने जताई नाराजगी जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई थी। मरीज आने के 5 मिनट बाद डॉक्टर पहुंचे जिसे लेकर सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मरीजों को समय पर डॉक्टर उपलब्ध हो। जिससे सही समय पर उनकी जान बचाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...