https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

जैतहरी नगर परिषद के लिए 20 जनवरी को 6 हजार से अधिक मतदाता करेगे अपने मतों का प्रयोग

अनूपपुर। जिले की जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदों का चुनाव 20 जनवरी 2023 को मतदान संपन्न होगा। इसके लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही जैतहरी में बुधवार से आदर्श आचारण संहिता लागू कर दी गई है, जो परिणाम की घोषणा तक प्रभावशाली रहेगा। यहां 6 हजार 593 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्डो में 6 हजार 593 मतदाता जिसमें पुरुष 3332 महिला 3261 मतदाता 15 मतदान केंद्रों में अपने मतों का प्रयोग करेंगे। वहीं सबसे अधिक वार्डक क्रमांक 10 में 678 मतदाता और सबसे कम वार्ड क्रमांक 6 में 211 मतदाता हैं। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन शुक्रवार 30 दिसंबर सुबह 10.30 बजे से होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 6 जनवरी 2023 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) शनिवार 7 जनवरी 2023 सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सोमवार 9 जनवरी 2023 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन सोमवार 9 जनवरी 2023 अभ्यर्थिता के नाम वापसी के ठीक बाद होगा। मतदान (यदि आवश्यनक हो) शुक्रवार 20 जनवरी 2023 सुबह 7 बजे से दोपहर 5 बजे तक और मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा सोमवार 23 जनवरी 2023 सुबह 9 बजे से की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...