शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022
अमरकंटक में साल वृक्ष की अंधाधुंध कटाई पर उमा भारती ने सवाल
कहा अफसर सीएम के सामने सुंदर तस्वीर पेश करते हैं जो सच्चाई से दूर होती है
इसके पूर्व अमरकंटक प्रवास पर कबीर चौरा पर महीनों से लाइट नहीं पर सरकार पर साधा था निशाना
अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार पर अमरकंटक में हुए साल वृक्ष की कटाई पर सवाल खड़े किए हैं, और सरकार से इन वृक्षों की कटाई की जांच कराने की मांग की है। उमा भारती ने गुरूवार को ट्वीट कर बताया कि मुझे वहां के लोगों ने जानकारी दी है कि यहां अंधाधुंध साल वृक्ष की कटाई की जा रही हैं।
मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अमरकंटक में पेड़ों की कटाई को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 1 साल पहले वन विभाग ने 50 हजार पेड़ों को बीमार घोषित करके उनको काटने का फैसला किया था, लेकिन 50 हजार की जगह 2 लाख पेड़ काट दिए गए। इसकी जांच करानी चाहिए। उमा ने ट्वीट कर कहा कि अफसर सीएम के सामने सुंदर तस्वीर पेश करते हैं लेकिन वो सच्चाई से दूर होती है। मुझे अमरकंटक में वहां लोगों ने जानकारी दी कि अभी कुछ वर्ष पहले हमारी सरकार के समय करीब 50 हजार बहुमूल्य साल वृक्ष वन विभाग ने बीमार घोषित करके उनको काट डालने का फैसला लिया ताकि बीमारी आगे ना फैले। लेकिन 50 हजार की जगह 2 लाख साल वृक्ष काट दिए गए हैं। उमा भारती ने साल के वृक्ष की कटाई पर जांच बिठाने की मांग की है।
उन्होंने इसके पूर्व 29 नवंबर को अमरकंटक प्रवास के दौरान अमरकंटक में कबीर चौरा पर महीनों से लाइट नहीं के लिए सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था कि यहा के संत ने बताया कि यहां 6 माह से लाईट नहीं हैं। दूसरे ट्वीट में सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा थ कि हम भाजपा की छोटी सभा में जितना खर्च करते हैं,उससे भी कम सरकारी खर्च में बिजली के तार ठीक हो जायेंगे। लेकिन मैंने मुख्यमंत्री कार्यालय फोन किया लाइट तुरंत आ गई। अधिकारियों ने कहा लाइट 24 घंटे से नहीं थी। जबकि हकीकत में लाइट 6 महीनों से नहीं थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें