https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

पुलिस ने जब्त किया प्रयाग बस, 8 माह बाद पूर्व बस की ठोकर से बाईक चालक की हुई मौत

अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पयारी नंबर 1 बस स्टैण्ड के पास 8 माह पूर्व अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को सामने से ठोकर मार दिया था, जिस पर बाइक चालक बिहारी लाल कुशवाहा की मौत हो गई थी। तब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। ने आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच की गई। जहां दुर्घटना वाले प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 1899 द्वारा किये जाने का खुलासा हुआ था। लेकिन बस मालिक को लगातार दो बार नोटिस के बाद भी बस व उसके चालक को पेश करने की बात कही गई। वहीं लकिन बस मालिक सोनील जायसवाल द्वारा हर बार नोटिस लेने से मना कर दिया गया। पूरे मामले में बस को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार नही किया जा सका। मामले में 8 माह बीत जाने तथा चालान न्यायालय में पेश न होने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक को बस जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये के बाद 8 माह बाद फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने 18 दिसम्बर को बस को जब्त कर लिया गया है। लेकिन बस चालक राकेश कुमार पुत्र के.पी. मिश्रा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक के अनुसार कॉलरी कर्मचारी बिहारी लाल गुप्ता जो कि 29 मार्च की सुबह लगभग 3.30 बजे जमुना से अनूपपुर बाइक से आ रहे थे। जहां शहडोल की ओर से आ रही प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 1899 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सामने से ठोकर मार मौके से फरार हो गया। दुर्घटना से बाइक चालक की मौत हो गई थी। जहां फुनगा पुलिस की तत्परता से सीसी टीवी फुटेज की जांच सहित आसपास के लोगो से पूछताछ के दौरान उक्त बस का पता चला। लेकिन बस मालिक पुलिस द्वारा अगस्त व सितम्बर माह में भेजी गई नोटिस के बाद भी न तो बस और ना ही चालक को चौकी लाया गया। इसके बाद 18 दिसम्बर को पुलिस ने राजनगर से इलाहाबाद जा रही बस को फुनगा चौकी के पास से जब्त कर लिया गया। लेकिन बस में दूसरा चालक चला रहा था। बस मालिक सोनील जायसवाल ने बताया कि दुर्घटना करने वाला बस चालक राकेश कुमार पिता के.पी. मिश्रा जो की नर्मदा परिक्रमा करने वाले यात्रियों को लेकर दूसरी बस में गया है। वहीं अब पुलिस जहां 8 माह बाद बस को जब्त करने में सफलता पाई लेकिन अब तक आरोपी चालक मौके से फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...