https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 4 दिसंबर 2022

ट्रेन से भटक कर नौरोजाबाद से बिजुरी पहुँचे दो बच्चों के परिजनों की तालाश की डायल-112/100 सेवा

सोमवार को परिजनों को सौपा जायेगा
अनूपपुर। थाना बिजुरी अंतर्गत शनिवार की रात को ट्रेन में दो बच्चे भटककर बिजुरी पहुँचे जहां लावारिस हालत में एक स्थानीय व्यक्ति को मिलने पर पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को दी। सूचना मिलने पर बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना हुआ। जहां मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लिया तथा आस -पास उनके परिजनों की तलाश की। रविवार को पता चला कि यह दोनो बच्चे रास्त भटक कर नौरोजाबाद से यहां पहंचे हैं। जिन्हे सोमवार को नौरोजाबाद पुलिस के माध्यम से परिजनों के सुर्पुद किया जायेगा। जानकारी अनुसार शनिवार की रात को ट्रेन में दो बच्चे भटककर बिजुरी पहुँचे जिसमें एक 8 वर्षीय बालक और 10 वर्षीय बालिका दोनो वार्ड क्रमांक 11 में लावारिस हालत में मिले जो अपने घर का रास्ता भटक गए थे। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बच्चों को अकेले भटकते हुए देखे जाने पर पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को दी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना हुआ। जहां डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लिया तथा आस-पास उनके परिजनों की तलाश की कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाना लाया गया। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना व अन्य जिले की पुलिस से बच्चों के परिजनों की तलाश पर पता चला कि बच्चे उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद क्षेत्र के हैं। परिजनों का पता चलने पर बिजुरी थाना पुलिस द्वारा बच्चों के परिजनों से संपर्क किया। सोमवार को परिजनों के पहुँचने पर बच्चों को उनके सुपुर्द किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...