https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

तकनीकी कर्मचारी संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कहा: विद्युत कर्मचारी करेंगे हड़ताल, विद्युत सप्लाई के लिए करें वैकल्पिक व्यवस्था
अनूपपुर। मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ अन्य संघ के नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा हैं कि मांग पूरी नहीं होने पर 5 जनवरी से आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मचारी काम का बहिष्कार कर भोपाल चले जाएंगे। जिसकी वजह से विद्युत केंद्रों में वैकल्पिक व्यवस्था बनायें। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बिजली ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठन, मध्य प्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन, विद्युत आउट सोर्स कर्मचारी संगठन, आउट सोर्स परिषद ने ज्ञापन में उल्लेख है कि संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण और बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा हैं, लेकिन अभी तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संविदा और आउटसोर्स दोनों वर्गों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण कर्मचारी संगठन के 18 दिसंबर को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में 6 जनवरी 2023 को जेल भरो आंदोलन और 7 जनवरी 2023 से प्रदेश की राजधानी भोपाल में एकत्र हो कर सामूहिक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी के रात्रि 12 बजे बाद समस्त संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। जिले के बिजली उप केंद्रों एवं वितरण केंद्रों में विद्युत सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की कलेक्टर से गुहार लगाई हैं। अन्यथा सम्पूर्ण जिम्मेदारी कम्पनी प्रशासन एवं मध्य प्रदेश शासन की रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...