शनिवार, 24 दिसंबर 2022
सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
दोस्त ने ही रची थी चोरी की साजिश, एक आरोपी अब भी फरार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 1 में सूने घर मरें 12 दिसम्बर को हुई हुई लाखों की चोरी करने वाले तीन आरोपियों जिनमें 22 वर्षीय भास्कर राठौर पिता रामेश राठौर, रामचन्द्र राठौर पिता भारत राठौर निवासी ग्राम गोरसी जैतहरी एवं विकास सोनी पुत्र मूलचंद्र सोनी निवासी वार्ड 13 अनूपपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 1 लाख के जेवरात जब्त करते हुये धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं एक आरोपी पंकज राठौर निवासी गोरसी घटना दिनांक से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी की अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 1 में स्थित श्रवण तिवारी पिता स्व. बद्री प्रसाद के सूने घर में 12 दिसम्बर की शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच हुई लाखों की चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने व सूचना देने को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने 30 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जांच के दौरान सायबर सेल द्वारा तकनीकि सहायता, अंगुल चिन्ह विषेषज्ञ द्वारा घटनास्थल से फिंगर प्रिंट संकलित किया गया एवं डॉग स्काडॅ द्वारा भी साक्ष्य संकलित करने का प्रयास किया गया था।
दोस्त ही निकला मास्टमाइंड
मुखबिर की सूचना पर फरियादी के छोटे बेटे अभिषेक तिवारी का दोस्त भास्कर राठौर का उसके घर में आना जाना था। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर भास्कर राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान भास्कर राठौर द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। जिसने अभिषेक तिवारी के घर की रैकी कर चोरी की योजना बनाते हुये अपने दो साथी रामचंद्र राठौर व पंकज राठौर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
15 दिनों से चोरी का बन रहे थे प्लानिंग
पूछताछ में भास्कर राठौर ने बताया कि उसे पैसों की आश्यकता है, जहां अपने ही दोस्त के घर में नगदी एवं जेवरात मिलने की संभावना को देखते हुये अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई गई। जहां फरियादी के घर पर की 15 दिनों से निगरानी रखी गई। जहां अभिषेक के अलावा घर में किसी के नही रहने तथा उसके आने जाने के समय को नोट कर 12 दिसम्बर को चोरी का प्लान बनाया और अभिषेक तिवारी बैडमिंटन खेलने घर से बाहर जाते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। साथ में रामचन्द्र राठौर एवं पंकज राठौर के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुये सूने घर से नगद सहित सोने एवं चांदी के जेवरात जब्त किया थे। जिसके बाद पुलिस ने रामचंद्र राठौर निवासी ग्राम गोरसी को थाना जैतहरी से गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमे रामचंद्र राठौर ने बताया कि चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात को एक अन्य साथी विकास सोनी निवासी अनूपपुर को बेच दिया था। जिस पर पुलिस ने विकास सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए जेवरात बरामद कुल कीमत 1 लाख रुपये को जब्त किया गया। वहीं एक अन्य आरोपी पंकज राठौर निवासी गोरसी फरार है। पकड़े गये आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर रही है, जिससे शेष बरामदगी सुनिश्चित की जा सके। पूछताछ के दौरान आरोपियों से जिले एवं जिले के बाहर अन्य चोरियों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार रामचन्द्र राठौर अंर्तराज्यीय चोर है, जिसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उपनिरीक्षक त्रिलोक वालरे, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी, शेख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट शामिल रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें