https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

महिला स्व. सहायता समूह विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बताया: खाद्यान्न मिलने से विद्यालयों में कम मात्रा में बन रहा भोजन
अनूपपुर। जिले में खाद्यान्न की कमी से लगातार नौनिहाल बच्चे से लेकर समूह संचालक पर भी संकट बन आया है। जिले के कई विद्यालयों में कम मात्रा में खाद्यान्न मिलने के कारण भोजन भी सीमित मात्रा में बनाई जा रही हैं। इसको लेकर कई बार शिकायतें भी गई। जिले की महिला स्व. सहायता समूह सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर महिला स्व सहायता समूह की ओर से संचालित मध्यान भोजन व सांझा चूल्हा कार्यक्रम खाद्यान्न व राशि इसके साथ ही रसोइयों की मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह औररिया को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिला स्व सहायता समूह ने कहा हैं कि समूह को छात्र संख्या के आधार पर दिए जाने वाले राशि व खाद्यान्न 65% से बढ़ाकर 100% किया जाए। सांझा चूल्हा कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व की भांति परिवहन भत्ता अतिरिक्त दिया जाए। सांझा चूल्हा अन्तर्गत रसोइयों का मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत रसोइयों का मानेदय 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए किया जाए। समूहों को ईंधन के रूप में गैस सिलेंडर की राशि प्रत्येक माह अतिरिक्त दिया जाए। सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व की भांति रसोइयों कमाने से समूह को दिए जाने वाले राशि से ना काट कर अतिरिक्त देने, मध्यान्ह भोजन य साँझा चूल्हा अन्तर्गत महंगाई को ध्यान में रखते हुए छात्रावासों के अनुरूप 20 से 25 रुपये प्रति थाली राशि आवंटित करने एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए खाद्यान्न वितरण का प्रभार समूह को सौपा जाए तथा अन्य निर्माण कार्य से जोड़ने की मांगो को लेकर प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...