https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 दिसंबर 2022

शराब की अवैध तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 39 हजार रुपयें की मदिरा एवं दोपहिया वाहन जप्त

अनूपपुर। थाना प्रभारी पुलिस ने रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में दो पहिया वाहन से शराब की अवैध तस्करी करते अंग्रेजी शराब 15 लीटर कीमत ₹13200 एवं देसी शराब 80 लीटर कीमत ₹26520 एवं वाहन को जप्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध शराब का परिवहन पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि रविवार की सुबह 3.10 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना हुई की थाना रामनगर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से अवैध शराब बिक्री करने आने वाला है। सूचना पर प्रभारी रामनगर के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग के राजनगर मोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 ई 9684 से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर रोका गया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ पर राहुल साहू पुत्र अशोक साहू निवासी सुभाष नगर, राजनगर की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब 15 लीटर कीमत ₹13200 एवं देसी शराब 80 लीटर कीमत ₹26520, कुल अंग्रेजी व देशी शराब 95 लीटर कुल कीमत ₹39720 जप्त किया गया, अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन कीमत लगभग ₹50000 को भी जप्त कर अवैध शराब का परिवहन करने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक राकेश बैस एवं थाना रामनगर की गठित विशेष टीम शामिल रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...