https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोपों में घिरे देवगवां प्राचार्य एसएम साकिर को किया कार्यमुक्त

अनूपपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगवां प्रभारी प्राचार्य एसएम साकिर द्वारा की गई लापरवाही, भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोपों को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय विकास विभाग अधिकारी विजय डेहरिया ने पद से हटाते हुए सीनियर अध्यापक अनीता सोनकर को प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दी हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि एसएम साकिर उच्चतर माध्यमिक शिक्षक को शाउमावि देवगवा के प्रभारी प्राचार्य के प्रभार से पृथक किया जाता हैं। विद्यालय संचालन के लिए वरिष्ठ शिक्षिका अनीता सोनकर को प्राचार्य पद के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आगामी आदेश प्रभार सौंपा जाता हैं। उल्लेखनीय है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगवां के प्रभारी प्राचार्य एसएम शाकिर विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार कर मापदण्ड के विपरीत कार्य करते हुऐ आर्थिक अनियमित्ता की शिकायत पर जनजाति कल्याण विभाग द्वारा जारी पत्र पर बिन्दुवार स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन आज तक प्रभारी प्राचार्य देवगवों द्वारा स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं दिया। और ना ही सहायक आयुक्त द्वारा आज तक कोई कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...