https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 4 दिसंबर 2022

जैतहरी को प्रगतिशील से आदर्श नगर बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

जैतहरी में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
अनूपपुर। जैतहरी नगर परिषद ने नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बहुत ही सार्थक प्रयास किए हैं। नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के नेतृत्व में जैतहरी ने विकास के नए सोपान तय किए हैं। नगर परिषद जैतहरी द्वारा जनहित में किए गए पुनीत कार्य है। जैतहरी नगर परिषद को अनूपपुर जिले में आदर्श नगरी क्षेत्र बनाना है इसके लिए नागरिकों का सहयोग भी आवश्यक है नगर को स्वच्छ बनाए रखने तथा शासकीय परिसंपत्तियों के उचित देखभाल के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित होता हैं। नागरिक अगर अपने क्षेत्र के विकास तथा सुविधाओं की वृद्धि के प्रति सचेत रहेंगे तो एक आदर्श नगर की स्थापना होने से कोई रोक नहीं सकता। 4 दिसबंर को नगर परिषद जैतहरी द्वारा आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं। इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला, जिला पंचायत अनूपपुर की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर सहित जनप्रतिनिधि गण नगर परिषद के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण तथा नागरिक उपस्थित रहें। खाद्य मंत्री ने कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने थे तो जैतहरी एक टापू नुमा क्षेत्र था जो चारों ओर नदियों से घिरा था जिस के विकास के लिए नए पैमाने तय कर योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्यों की प्रतिबद्धता के साथ कार्य प्रारंभ किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप जैतहरी को अनेक सौगातें मिली जिनमें अनूपपुर के निकट होने के बाद भी जैतहरी को तहसील बनाया गया, कॉलेज की स्थापना हुई, सड़क, पुल पुलिया आदि विकास कार्य की मंजूरी शासन स्तर से दिला कर जैतहरी के समृद्ध विकास के लिए सार्थक प्रयास किए गए हैं। जैतहरी के विकास के लिए उनके द्वारा आगे भी सतत रूप से प्रयास किए जाते रहेंगे इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। खाद्य मंत्री ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा नगर परिषद के विभिन्ना कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके साथ नगर पालिका प्रांगण में लागत राशि 170 लाख रुपये से निर्मित ऑडिटोरियम बिल्डिंग, अतिरिक्त कक्ष एवं किचन मार्ग, 95 लाख रुपये से निर्मित नवीन कार्यालय भवन, 21 लाख रुपये से निर्मित कार्यालय भवन, सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्ड क्र. 08 में लागत राशि 7 लाख रुपये से निर्मित भगवान श्रीपरशुराम चौक के निर्माण एवं मूर्ति का अनावरण,वार्ड क्र. 05 में लागत राशि 7 लाख रुपये से निर्मित महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज के चौक एवं मूर्ति का अनावरण,वार्ड क्र. 13 में लागत राशि 7.10 लाख रुपये से निर्मित संत श्रीरविदास जी महाराज के चौक निर्माण एवं मूर्ति का अनावरण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...