मंगलवार, 20 दिसंबर 2022
युवक का अपहरण कर हत्या पश्चात शव को छिपाने के आरोपियों आजीवन कारावास की सजा
अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा रवीन्द्र कुमार शर्मा की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 302,364ए,365,201,120बी भादवि के आरोपियों 40 वर्षीय श्रवण बरकडे पुत्र मनी सिंह निवासी ग्राम लिलरिया टोला चौकी दर्शिला थाना जैतपुर एवं 28 वर्षीय यशोदा सिंह पुत्रि स्वं गोविंद सिंह निवासी पडोर थाना भालूमाडा को अलग-अलग 5 धाराओं 302,120बी भादवि में आजीवन कारावास एवं 1000रू का अर्थदण्डन, धारा 364ए सहपठित 120बी में आजीवन कारावास एवं 1000रू का अर्थदण्डक एवं धारा 201 में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500 रू अर्थदण्डध की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की।
अभियोजन मीडिया प्रभारी विशाल खरे ने मंगलवार को बताया कि थाना भालूमाडा की धारा 302, 364ए, 365, 201,120बी भादवि के आरोपितो ने 29 जून 17 को आपराधिक षडयंत्र कर मृतक को धुरवासिन से केशवाही बुलाया और वहां से बाईक में बिठाकर शराब पिलाने के बहाने से भोडा कछार जंगल जामुन टोला नाला के पास ले गये और अधिक शराब पिलाकर जब वह नशे में हो गया तब उसकी हत्या कर शव को जंगल झाडियों में छिपा दिये और उसके लैपटाप पर्स को अपने घर ले जाकर छुपा कर रख लिये एटीएम व सिम जला दिये और घटना में प्रयुक्त साफी और डंडा वहीं फेक दिया। मृतक के गायब हो जाने पर उसके घर वाले कुछ दिन ढूढते रहें फिर गुमसुदा का मामला थाना भालूमाडा में दर्ज कराया। दौरान जॉच घटना का खुलासा होने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में मृतक का कंकाल बरामद सहित घटना में प्रयुक्त हथियार व आरोपितों के कब्जे से मृतक का समान बरामद किया गया। मृतक को आरोपियों के साथ घटना समयावधि में अंतिम बार को देखा गया था। कंकाल के साथ मिले कपडों से शिनाख्ता हुई और डीएनए परीक्षण में वह मृतक का शव होना प्रमाणित हुआ। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसे चिन्हित एवं सनसनीखेज प्रकरणों मे जिला समिति द्वारा चयन किया गया। अपर लोक अभियोजक कोतमा के सहित प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य व तर्क पर न्यायालय ने सजा सुनाई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें