https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 दिसंबर 2022

प्रभारी सहायक आयुक्त ने दो छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण, छात्रावास अधीक्षकों को थमाया नोटिस

बच्चों से सुविधाओं तथा कमियों का लिया फीडबैक, लापरवाही तथा अन्य समस्यों की फोन से दे जानकारी
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास क्रमांक 2 अनूपपुर की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रविवार 18 दिसंबर को डिप्टी कलेक्टर एवं जनजाति कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीआरसी जैतहरी डीआर बांधव भी उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त के द्वारा निरीक्षण करने के दौरान पाया कि छात्रों को निर्धारित मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा एवं परिसर में गंदगी फैली हुई है जिसे देखते उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को फटकार लगाई तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में जवाब देने को कहा गया उन्होंने कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी प्रभारी सहायक आयुक्त ने अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 1 का भी निरीक्षण किया जिसमें भी अधीक्षक की लापरवाही करते हुए लेजर बुक का संधारण नहीं शिष्यवृत्ती बुक, प्रतिदिन के क्रय पंजी, व्यतिगत खाता पंजी, स्टॉक पंजी का संधारण नही पाया गया, साथ ही सामग्री का वितरण, बच्चों को डराने धमकाने की शिकायतें,खाने की गुणवत्ता की शिकायतें, उपस्थिति पंजी में बच्चों की भिन्नता आदि बच्चों को अप्रैल 2022 के बाद शिष्यवृत्ती का प्रदान नहीं किया जाना और न हीं बच्चों को अन्य सामग्री प्रदान करने पर छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जवाब संतुष्टि पूर्वक नहीं मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं तथा कमियों आदि का भी फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह उन्हें नि:संकोच फोन कर छात्रावास में बरती जा रही लापरवाही या सुविधाओं की कमी तथा समस्या की जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले बच्चों का नाम गोपनीय रख तत्काल ही कार्यवाई कर व्यवस्था में सुधार किये जाने की बात कहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...