https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

धान की धीमी उठाव पर परिवहनकर्ता को नोटिस, निविदा अनुसार होगी कार्यवाही

1 लाख 90 हजार क्विंटल धान उठाना था, अब तक 96 हजार क्विंटल का ही हुआ उठाव
अनूपपुर। जिले में बनाए गए 34 धान उपार्जन केंद्र से धान का परिवहन धीमे गति से किए जाने पर नागरिक आपूर्ति विभाग (नॉन) अनूपपुर के धान उपार्जन के नोडल अपर कलेक्टनर सरोधन सिंह ने सोमवार 26 दिसबंर को परिवहनकर्ता मोहम्मद साद रोड लाइन को नोटिस जारी करते हुए समस्त उपार्जन केंद्रों से धान का परिवहन करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही धान परिवहन की धीमी रफ्तार होने से होने वाली क्षति की जवाबदारी एवं निविदा कणिका अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 18 केंद्रों से 1 लाख 90 हजार 962 क्विंटल धान उठाना था लेकिन अब तक 96 हजार 242 क्विंटल धान ही उठा है। इस आदेश के 2 दिनों के अंदर 65 प्रतिशत परिवहनकर्ता द्वारा धान का उठाव कर लिया गया हैं। लेकिन आज से फिर धान खरीदी जोरों पर चल रही। जिसके बाद धान का उठाओ कि मात्र एक बार फिर बढ़ गई है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। इन केंद्रों से नहीं उठ रहा था धान जिले के 18 उपार्जन केंद्रों जिनमे विंध्यवासिनी स्व-सहायता समूह पटनाकला, सेवा सहकारी समिति कोतमा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिजुरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भालूमाड़ा, सेवा सहकारी समिति राजेंद्र ग्राम, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दमेहड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी पटनाकला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बेनीबारी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भेजरी, निधि स्व सहायता समूह सिवनी, दुर्गा स्व सहायता समूह बलबहरा, प्रिया स्व सहायता समूह सिवनी, नवीन स्व सहायता समूह धनपुरी, नर्मदा स्व सहायता समूह बहपुर, विद्या स्व सहायता समूह धीरूटोला, प्रियंका स्व सहायता समूह अमगवां, एकता स्व सहायता समूह कोठी से धान उठाव की रफ्तार धीमी हैं। बारिश से बचाने को नहीं है कोई व्यवस्था लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए उपार्जन केंद्रों में विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई हैं। जिसके कारण खुले आसमान के नीचे पड़े हजारों क्विंटन धान क्षति होने का आशंका है ।वही परिवहन करता के द्वारा धान का उठाव में प्रगति नहीं लाने से निगम को करोड़ों की नुकसान होने की आशंका जताई जा रही हैं। निगम द्वारा सिर्फ नोटिस जारी कर परिवहन करता को संरक्षण दिए हुए हैं । ऑपरेटरों के भरोसे संचालित नॉन उपार्जन एजेंसी नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर में ऑपरेटर के भरोसे संचालित है। नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक अरुण रावत का स्थानांतरण 14 दिसंबर को होशंगाबाद हो गया हैं। उनकी जगह संचनालय द्वारा अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की गई। वही नागरिक आपूर्ति के प्रबंधक की सेवा समाप्त हो चुकी हैं। दोनों ही पद रिक्त होने और नियुक्ति नहीं किए जाने पर विभाग ऑपरेटर के भरोसे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...