https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 दिसंबर 2022

वित्तीय अनियमितता बरतने पर ग्रापं टांकी सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित

अनूपपुर। बिना खरीदी किए बिल भुगतान करने, विभिन्न मदो से स्वीकृत कार्यों के पूर्णतः प्रमाणपत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने सहित अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत टांकी के सचिव निरंजन जायसवाल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने बुधवार को निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है। जानकारी अनुसार जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत टांकी सचिव निरंजन जायसवाल को स्ट्रीट लाइट बिना खरीदी किए बिल भुगतान करने, विभिन्न मदो से स्वीकृत कार्यों के पूर्णतः प्रमाणपत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने,अंत्येष्टि सहायता राशि के हितग्राहियों को भुगतान न कर स्वयं के पास रखने व बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग 2 के नियम 4 के तहत बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत टांकी में कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत ऊरा के सचिव राम प्रमोद केवट को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत टांकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...