https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित, छात्राओं ने अधीक्षिका की की थी गंभीर शिकायत

सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षिक का अंजू शिवहरे को मिला प्रभार अनूपपुर। शासकीय आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर में 25 दिसम्बर रविवार की सुबह छात्रावास अधीक्षिका द्वारा 16 छात्राओं को बाहर निकालते हुये छात्रावास के गेट में ताला लगाकर उन्हे बाहर कर दि
या था, छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति विभाग अनूपपुर से की गई। मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास से छात्राओ को बाहर निकालने व अन्य आरोपो के बाद छात्रावास अधीक्षिका हेमवती पोर्ते को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास के अतिरिक्त प्रभार से तत्काल पृथक करते हुये उनके मूल संस्था में शैक्षणिक कार्य किये जाने वापस करते कर छात्रावास के संचालन प्राथमिक शिक्षक व अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 3 की अधीक्षिका भारती वंशकार को सौंपा दिया था। उक्त गंभीर शिकायत सत्य पाई गई। जिस पर प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह ने बुधवार को आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास अनूपपुर की प्रभारी छात्रावास अधीक्षिका माध्यमिक षिक्षक हेमवती पोर्ते को दायित्वों का स्वेच्छाचारिता, विश्रृंखलित एवं दुःसाहस बताया और दायित्वों का स्पष्ट उल्लंघन होने से यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 (1) संनिष्ठा (2) कर्तव्यपरायणता (3) अषोभनीय होकर स्वेच्छाचारिता, दुःसाहस का बताया जिस पर कलेक्टर ने प्रभारी छात्रावास अधीक्षक व माध्यमिक शिक्षिका हेमवती पोर्ते को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन होकर गंभीर कदाचरण होने से म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हेमवती पोर्ते का निलंबन पष्चात मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी संलग्न किया गया है। जहां उपस्थिति प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। छात्राओं ने लगाये थे गंभीर आरोप मामले में सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्राओं की शिकायत को गंभीरता लेते हुये जांच करने छात्रावास पहुंचे, जहां छात्राओं ने छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं की सूची सौंपी। जिसमें कम्प्यूटर व्यवस्था खराब होने, बॉथरूम व्यवस्था खराब होने, खाना अच्छे से नही मिलने, टीवी खराब होने, बॉथरूम में पानी नही आने, सब्जी लेने अधीक्षिका के घर जाने, नास्ते में मात्र चना, पोहा देने, छात्रावास में कार्यरत तीन कर्मचारियों में एक ही कर्मचारी के आने, खिड़कियों में पर्दा तथा जाली नही होने, सेंटेक्स के टूटा होने तथा पाइप लाईन खराब होने सहित अन्य शिकायत दर्ज कराई थी। निरीक्षण में छात्राओं की शिकायत सही पाई गइ थी। जिसका मौके पर पंचनामा भी तैयार किया गया था। सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षिक का अंजू शिवहरे को मिला प्रभार सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षक ममता सिंह नेटी को छात्रावास के प्रभार से मुक्त करते हुये उनकी जगह छात्रावास संचालन अंजू शिवहर प्राथमिक शिक्षक शासकीय उ.मा. विद्यालय वेंकटनगर के अधीक्षकीय पद का प्रभार सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार सीनियर आदिवासी छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षिका ममता सिंह नेटी की मूल पदस्थापना शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध में है। जहां छात्रावास वेंकटनगर से लगभग 40 से 45 किमी दूर है। जहां ममता सिंह नेटी माध्यमिक शिक्षक को सीनियर बालक छात्रावास वेंकटनगर के अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से पृथम करते हुये उनके मूल पदस्थ संस्था शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध में शैक्षणिक कार्य किये जाने हेतु वापस किया गया है तथा छात्रावास का संचालन की दृष्टिकोण से अंजू शिवहरे प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर को आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास वेंकटनगर के अतिरिक्त प्रभारी आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...