https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये पूरा करने का करेगे प्रयास- रमेश चंद्र शर्मा

बिजली कर्मचारी महासंघ ने राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष का चर्चा कर सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा (राज्य मंत्री दर्जा) के अनूपपुर आगमन पर भारतीय बिजली कर्मचारी महासंघ ने विद्युत उपकेन्द्र अनूपपुर मे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे मांगो का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ द्वारा नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन रमेश चंद्र शर्मा ने किया। अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने ज्ञापन मे रखी गई मांगों के संबंध मे मुख्यमंत्री से चर्चा कर पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि आप लोगों की सभी मांगों पर मुख्यमंत्री सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये निश्चित ही पूरा करेंगे। भारतीय बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय सचिव एवं रीजन प्रभारी शहडोल जेपीएन शर्मा ने आउटसोर्स विद्युत कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के संबंध मे ध्यानाकर्षित करते हुये बताया गया कि प्रदेश मे आउटसोर्स कर्मचारी सभी विभागों मे कार्यरत हैं, किन्तु अन्य विभागों की तुलना मे विद्युत विभाग मे आउटसोर्स कर्मचारियों की कार्यप्रणाली अलग है। विद्युत विभाग मे कर्मचारियों को हर वक्त जान जोखिम मे डालकर निर्धारित समयावधि के अलावा भी कार्य करना पड़ता है। अतः विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक चिंतन करवाते हुये सुविधाएं दिलाने की मांग की। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को सौंपे गये ज्ञापन मे मांग की गई कि विद्युत विभाग से सीधे आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति हो, ठेका प्रथा द्वारा बंद करवाया जाये। आउटसोर्स कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करवाया जाये। विद्युत विभाग मे वर्षों से कार्यरत अनुभवी कर्मचारियों को 45 वर्ष पूर्ण होने पर अकारण निकाल दिया जाता है, जबकि सभी विभागो सहित मे विद्युत विभाग मे भी 60 वर्ष तक रखा जाता हैं। विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों को सुरक्षा एवं सुनिश्चितता प्रदान कराने की मांग की, जिससे कर्मचारी आशंका छोड़कर निश्चिंतता के साथ अपनी सेवाएं दे सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...