https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों की हड़ताल का असर, सिविल सर्जन चस्पा किया आदेश जिचि में इमरजेंसी और भर्ती मरीजों की ही होगी जांच

अनूपपुर। संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों की हड़ताल का असर दूसरे दिन दिखने लगा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मीयों की कमी के कारण चिकित्सालय प्रबंधक को जिला चिकित्सालय की दीवार पर नया आदेश चस्पा किया हैं जिसमे कहा गया हैं कि संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों के हड़ताल पर जाने से केवल इमरजेंसी और भर्ती मरीजों की जांच ही हो पाएगी। बाकी मरीजों की जांच नहीं हो सकता है। ज्ञात हो कि संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके कारण जिला चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन और अन्य लैब कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठे हुए। जिससे किसी भी प्रकार की जांच कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। जिला चिकित्सालय में लैब में जांचों की संख्या को कम करने के लिए सिविल सर्जन ने आदेश दीवारमें चस्पाच कर कहा हैं कि अब इमरजेंसी एवं भर्ती मरीजों की ही जांच हो पाएगी। डॉक्टर एसआर परस्ते ने बताया कि स्थाकई कर्मचारी 6 और संविदा के 6 लैब टेक्नीशियन जिला चिकित्सालय में पदस्थ है। लेकिन हड़ताल की वजह से सिर्फ 6 ही कर्मचारी काम कर रहे हैं। आवश्यक जांच की जाएगी। वहीं रात में सिर्फ एक ही कर्मचारी जांच कक्ष में होगा। जांच कर्मचारी पर भार कम करने के लिए आदेश जारी किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...