शनिवार, 24 दिसंबर 2022
कोरोना की पुन: आहट के बीच निपटने तैयार जिला चिकित्सालय, तैयारियों का सीएमएचओ ने लिया जायजा
जिला चिकित्सालय में 20 ऑक्सीजन सपोर्ट, 10 आईसीयू सहित 70 बेड की बनाई व्यवस्था
अनूपपुर। एक बार फिर कोरोना की पुन: आहट सुनाई दे रही है। चीन में प्रतिदिन लाखों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जिला चिकित्सालय प्रबंधन भी आवश्यक तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को कलेक्टटर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड का निरीक्षण करने के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में 10 आईसीयू बेड एवं 20 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड के साथ ही 70 बेड की व्यवस्था बनाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पहुंचकर आवश्यक तैयारी का जायजा लिया साथ ही आपातकालीन स्थिति को देखते हुए एवं कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था को लेकर स्टाफ को निर्देशित किया। उन्होंंने सिविल सर्जन व समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश जारी किया हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला स्तर पर व विकास खंड स्तर पर महामारी संबंधित समस्त उपकरणों व दवाइयों की पूर्ण जांच कर व्यवस्थित करने व लक्षण पाए जाने पर उनका तत्काल उपचार व जांच करें।
जिले में संचालित 4 ऑक्सीजन प्लांट
जिला चिकित्सालय परिसर अनूपपुर में वर्तमान में 3 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हैं। साथ ही लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी जिला चिकित्सालय परिसर में लगाया जा रहा है। पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत हैं। इससे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। ज्ञात हो कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन का संकट देशभर में सामने आया था। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है।
370 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध
वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय में 370 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। आपातकालीन स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एवं जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को इससे सहायता मिलेगी।
आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध लेकिन अभी जांच प्रारंभ नहीं
जिला चिकित्सालय में कोविड-19 जांच के लिए आरटी पीसीआर मशीन उपलब्ध है लेकिन अभी चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा इसकी जांच प्रारंभ नहीं की गई है। इसके साथ ही अभी तक चिकित्सालय में आने जाने वाले मरीजों को लेकर अभी तक मास्क की अनिवार्यता ना होने की वजह से लोग चिकित्सालय परिसर में बिना मास्क के ही पहुंच रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर, डॉ. एससी राय ने बताया कि कोविड के पुन: बढ़ते हुए मामले को देखते हुए कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं को तैयार करने के साथ ही आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। अभी जांच नहीं की जा रही है। जैसे ही निर्देश मिलेंगे आरटी पीसीआर जांच प्रारंभ की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें