https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

हाट बाजारों में मतदाताओं को किया जा रहा है ईवीएम एवं वीवीपीएटी से जागरूक



अनूपपुर। जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से अवगत कराने हेतु जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में हाट बाजारों में जाकर मास्टर ट्रेनर एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन एवं मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में फुनगा, खूँटाटोला में आज हाट बाजार के दिन मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से अवगत कराकर छद्म मतदान भी कराया गया।

छात्रों को बताया मतदान का महत्व
जिले में चल  रहे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय कॉलेज कोतमा में विवेक पटेल द्वारा छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व बताने के साथ ईवीएम एवं वीवीपीएटी से अवगत कराया गया। सभी छात्रों ने मतदान करने का प्रण भी लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...