वन विभाग ने मृतक के परिजनो को ५
हजार एवं घायलो को एक-एक हजार की दी सहायता राशि
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र
जैतहरी के बीट गोरसी के ग्राम पाटन के जंगल कक्ष क्रमांक पीएफ 299 में 12 सितम्बर को मवेशी चरा रहे
चार
लोगो पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिसमें 45 वर्षीय निरंजन उर्फ मुन्ना
पिता राम प्रसाद तिवारी निवासी पाटन की घटना स्थल में ही मौत हो गई वहीं तीन लोग जिनमें
श्रीकांत तिवारी पिता त्रिलोचन प्रसाद उम्र १५ वर्ष, वंदना तिवारी पिता त्रिलोचन उम्र
32 दोनो निवासी ग्राम पाटन
एवं हेमराज पिता सीताराम राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी चोरभटी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना
मिलते ही मौके पर पहुंचे वन मंडलाधिकारी जाम ङ्क्षसह भार्गव, एसडीओ श्रीकांत शर्मा,
वन परिक्षेत्राधिकारी
जैतहरी सुरेश बहादूर, थाना प्रभारी जैतहरी पूरन लिलहरे, वन प्राणी शशि धर अग्रवाल
ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया, जहां घटना स्थल से कुछ दूर भालू भी
झाडियो के बीच मृत मिला। वहीं पुलिस एवं वन विभाग ने घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते
हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।
वहीं वन विभाग ने मृत भालू का पंचनाम तैयार करते हुए उसे पीएम के लिए भेजा गया जहां
उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हुए है। वहीं घटना पर वन विभाग ने मृतक के परिजनो
को 5 हजार रूपए एवं तीनो घायलो को एक-एक हजार रूपए अग्रिम सहायता राशि प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें