https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 सितंबर 2018

सपाक्स समाज बैठक संपन्न, ६ को भारत बंद के लिए लिए निर्णय

अनूपपुर एससीएसटी कानून के विरोध में ३ सितम्बर को जिला मुख्यालय वार्ड क्रमांक ९ में सपाक्स समाज की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में ६ सितम्बर को होने वाले भारत बंद के बारे में समाज के लोगो द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें व्यापारी वर्ग के पास जाकर उनसे संपर्क कर बंद का निवेदन, आरक्षण के विरोध में व्यापारी वर्ग के साथ होने, एक दिन पहले ५ सितम्बर को बाजार बंद के लिए व्यापारियों से अनुरोध करने, बाजार बंद करने हेतु मुनादी के माध्यम से इसकी जानकारी जिले के लोगो को दिए जाने, जिला मुख्यालय सहित जैतहरी, कोतमा, राजेन्द्रग्राम, बिजुरी एवं अमरकंटक के व्यापारियों से भी संपर्क कर उन्हे भी भारत बंद के लिए समर्थन लिया जाएगा। बैठक में सपाक्स समाज के जिला संयोजक बृजभूषण शुक्ला, जयप्रकाश नारायण शार्मा, युवा संयोजक चंद्रशेखर ङ्क्षसह, अधिवक्ता संतोष सिंह, दुर्गेश पांडेय, संजीव द्विवेदी, संजय शुक्ला, जीतेन्द्र पांडेय, व्यापारी संघ से राकेश गौतम, राजेश गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, राम नारायण उमर्लिया, विद्याधर पांडेय, रामनारायण द्विवेदी, वरूण चटर्जी, राकेश गुप्ता, रामप्रकाश द्विवेदी, शैलेन्द्र ङ्क्षसह, शिवेन्द्र सिंह, शकील अहमद, अजय मिश्रा, चंद्रभूषण त्रिपाठी सहित अन्य सपाक्स एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...