https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

भाजपा पिछडा वर्ग के जिलाध्यक्ष ने पुलिस से मिल हरिजन महिला का बयान बदलवाया

महिला ने आजाक थाने में की शिकायत, मामला घर में घुसकर मारपीट का

अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत गेट दफाई निवासी महिला उर्मिला सोनकर ने 11 सितम्बर को आजाक थाना अनूपपुर में शिकायत करते हुए बताया कि 10 सितम्बर को पडोस में ही रहने वाले शनि पटेल, दिगेश्वर पटेल, मदनपुरी एवं नारेन्द्र विश्वकर्मा मेरे घर के अंदर घुसकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए भाई एवं लडके को डंडे से मारपीट करने लगे। जिस पर मेरे द्वारा बीच बचाव किया गया जिस पर मुझे भी धक्का मारते हुए डंडे से मारा गया। जिसके बाद मेरे द्वारा घटना की शिकायत भालूमाडा थाने में की गई, लेकिन भालूमाडा पुलिस ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद भागीरथी पटेल से मिलकर मेरे बताए अनुसार रिपोर्ट नही लिखी गई बल्कि भालूमाडा पुलिस ने उल्टा ही मुझे फटकार कर भगा दिया गया। प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि भालूमाडा पुलिस द्वारा जानबूझ कर प्रार्थी के बताए बयान को नही लिखने की सूक्ष्म जांच कराए जाने एवं दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...