https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

महिला बाल विकास एवं पुलिस की टीम ने समझाइश देकर रुकवाया बाल विवाह

बिजुरी थाना के कनई टोला में नाबालिग लड़के व साजाटोला में नाबालिग लड़की का हो रहा था विवाह
अनूपपुर। महिला बाल विकास एवं पुलिस की टीम ने सोमवार को बिजुरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामले में दो नाबालिग 20 वर्षीय लड़के और 17 वर्षीय लड़की के हो रहें बाल विवाह को परिजनों को समझाइश देकर बाल विवाह को रुकवाया। परियोजना अधिकारी कोतमा निर्मला शर्मा ने बताया कि सोमवार को बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलगांव के कनई टोला निवासी जगधारी सिंह अपने नाबालिग बेटे का बाल विवाह कराने की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया। किन्तुप परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे। जिसकी सूचना पुलिस बल को दी गई। जहां बिजुरी पुलिस के सहयोग से बाल विवाह को रोकने के साथ ही परिजनों को समझाइश दी गई। जिसके बाद परिजन नाबालिग बेटे का बाल विवाह न करने को माने। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की निर्मला शर्मा, सरपंच माया सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहें। दूसरे मामले बिजुरी के ही ग्राम साजाटोला का है। जहां एक 17 वर्षीय लड़की का बाल विवाह हो रहा था। जिसे रुकवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...