https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

सीढ़ी से गिरने से उपचार दौरान महिला की मौत

अनूपपुर। घर पर सीढ़ी मैं चढ़कर सफाई एवं पुताई का काम कर रही 28 वर्षीय महिला की सीढ़ी से गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई। जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले की सीमा से लगे अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बैरिहा (रामपुर) निवासी उपेंद्र यादव की 28 वर्षीय पत्नी गायत्री यादव सोमवार की सुबह घर पर सीढी में चढ़कर सफाई एवं पुताई का काम कर रही थी तभी अचानक सीढ़ी अनियंत्रित होने पर वह जमीन पर गिर गई, जिससे सिर के पिछले हिस्से में चोट आई, घटना पर पति एवं परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल गायत्री को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया। दोपहर में उपचार के दौरान गायत्री की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शव का परिजनों के समक्ष शव पंचनामा कर पोस्ट मार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले घनश्यालम बसोर की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाईट के मा...