https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

अनूपपुर रेल्वें कैंटीन पर गंदगी देख भड़के रेल मंडल प्रबंधक, लगाया 50 हजार का जुर्माना

अमृत भारत योजना में 15 करोड़ से अधिक की राशि का होगा व्यय जिला विकास मंच सहित नपा नपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, मजदूर कांग्रेस ने रखी मांग
अनूपपुर। लगभग 3 वर्षों बाद बिलासपुर रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन, परिसर एवं कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए सफाई के लिए जम कर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। इतना ही नहीं कैंटीन की अव्यवस्था को देखकर भड़क उठे और कैंटीन पर 50 हजार रु. का जुर्माना भी ठोक दिया। निरीक्षण दौरे के बाद पत्रकारों, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला विकास मंच से संयुक्त रूप से बैठक कर तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया एवं अमृत भारत योजना के तहत होने वाले कार्यों पर जानकारी दी। जिसमें 15 करोड़ से अधिक की राशि का व्यय किया जायेंगा। इस अवसर पर रेल मंडल प्रबंधक प्रवीण पांडे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्यप के साथ ही विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, पिंटू तिवारी, जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, पत्रकार अरविंद बियानी, राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, चैतन्य मिश्रा, हिमांशु बियानी के साथ ही स्टेशन मास्टर अनूपपुर, आरपीएफ प्रभारी एम.एल.यादव के सहित अन्यश अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
रेल मंडल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने बताया कि लोगों की समस्याओं से वाकिफ हूं रेलवे कार्य भी कर रहा है। शहर से स्टेशन आने वाले रास्ता काफी सकरा हैं साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं इसका विस्तार किया जा रहा हैं। दक्षिण दिशा में एक नए प्लेटफार्म के साथ ही पार्किंग एवं अन्य सुविधाएं भी देने पर रेलवे कार्य योजना बना रही है। ट्रेनों के स्टॉपेज की समस्या कई स्टेशनों की हैं उस दिशा में भी रेलवे बोर्ड को अवगत कराया गया है। उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत अनूपपुर को पहली प्राथमिकता में लिया गया है जिसमें काफी कार्य होने हैं। आने वाले समय में अनूपपुर जंक्शन स्टेशन एयरपोर्ट के लुक में नजर आएगा। अनूपपुर शहर दो हिस्सों में बटा हुआ हैं सेकंड एंट्री का प्लान भी बना है। अनूपपुर स्टेशन में यात्रियों को कम दर पर रुकने की व्यवस्था है 120 रुपए में रुकने की व्यवस्था की गई है। कम दर के होटल भी बनेंगे सर्वे कर लिया गया है। हाई स्पीड वाईफाई की सुविधा भी स्टेशन पर मिलेगी, अनूपपुर जंक्शन का स्टेशन ग्रीन लाइट से सुसज्जित होगा जिसका लुक एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। उन्होंने कहा कि जन सुविधा बढ़ाना रेलवे का कार्य है इसके साथ ही मितव्ययिता पर ध्यान भी देना रेलवे का कार्य है। जिला विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन
जिला विकास मंच के संयोजक एडवोकेट वासुदेव चटर्जी ने रेल मंडल प्रबंधक को समस्त विषयों पर जानकारी दी। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी एवं जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका द्वारा दिए गए ज्ञापन में प्लेटफॉर्म 1 से 4 होकर दक्षिण छोर तक आने वाले ब्रिज को तत्काल शुरु करें। उसे नष्ट ना किया जाए।रीवा-चिरमिरी ट्रेन सप्ताह में तीन दिन है। उसे नियमित प्रतिदिन किया जाए।सैकडों सब्जी विक्रेताओं और पैदल यात्रियों के लिये कोतवाली चौक का फुट ओव्हर ब्रिज बडी सहूलियत थी। उसे अवश्य शुरु किया जाए।दिव्यांग यात्रियों के लिये रैम्प और लिफ्ट की व्यवस्था हो।दक्षिण दिशा मे प्लेटफॉर्म और टिकट विंडो का निर्माण हो।अ मरकंटक चौक से प्लेटफॉर्म तक आने का मार्ग व्यवस्थित करवाएं। ट्रेनों के स्टॉपेज व विस्तार
ज्ञापन में अम्बिकापुर-दुर्ग 18242/18241 एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर, इतवारी, कामठी,अंजनी स्टेशन तक, बरौनी-गोंदिया 15231/ 15232 एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर, इतवारी, कामठी, अंजनी स्टेशन तक,पश्चिम मध्य जोनल मुख्यालय जबलपुर द्वारा चलायी जा रही जबलपुर संतरागाछी एवं हबीबगंज- संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस का अनूपपुर जंक्शन में ठहराव एवं तीन शयनयान बोगी लगाया जाना,पुरी-बलसाड़ 22909/22910 साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार बोरोवली तक एवं फेरे में वृद्धि अंचल को बड़े महानगरों से सीधे जोड़ने के तहत बिलासपुर-चेन्नई,बिलासपुर एरनाकुलम, विलासपुर- तिरुवेली, बिलासपुर- पूना एवं विलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेसों का विस्तार कटनी तक चिरमिरी - बिलासपुर का नये तरीक से समय चक्र निर्धारित करते हुए दोनों दिशाओं में चिरमिरी से झारसुगड़ा एवं चिरमिरी से कटनी?मुड़वारा तक विस्तार जबलपुर- अम्बिकापुर का नये तरीके से समय चक्र निर्धारित करते हुए हबीबगंज तक विस्तार,चिरमिरी-अनूपपुर 51755 पैसेन्जर ट्रेन का विस्तार शहडोल तक,टाटानगर-बिलासपुर पैसेन्जर का विस्तार चिरमिरी तक,लखनऊ - रायपुर- लखनऊ 12535/12537 गरीबरथ में ए.सी. चेयरकार की दो बोगी लगाए जाने बाबत,जैतहरी में ट्रेनों का ठहराव नहीं है, अंचल से गुजरने वाली सभी गाडियों का ठहराव जैतहरी में किये जाने की जन अपेक्षा है।ट्रेन नम्बर 22895/ 22896 दुर्ग - फिरोजपुर - दुर्ग अन्त्योदय - एक्स्प्रेस पुनः प्रारम्भ किया जाए।ट्रेन नम्बर 14719 / 14720 विलासपुर-बीकानेर- बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पुन: प्रारम्भ किया जाए।ट्रेन नम्बर 582211/58222 चिरमिरी - चंदिया ट्रेन जो पूर्व में चलती थी उसे प्रारम्भ किया जाए। वर्तमान में यह ट्रेन स्पेशल नम्बर से चिरमिरी- अनूपपुर के मध्य संचालित हो रही है इसका मनेन्द्रगढ़ में स्टापेज दिया जाए।ट्रेन नंबर 18756/18755 अम्बिकापुर - शहडोल ट्रेन का स्टापेज अमलाई में दिया जाए। छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए। इसके साथ ही पुरानी वेस्ट केबिन से अनूपपुर शहर को जोड़ने वाली सड़क जो रेल विभाग की है। उस सड़क को मरम्मत कराकर आरसीसी रोड या डामरीकृत किया जाये। मंडल रेल प्रबंधक ने चिरमिरी चंदिया ट्रेन की मांग पर यह संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से चर्चा की।
मजदूर कांग्रेस ने निम्नलिखित मांगे रखी रेलवे एनईआई अनूपपुर में सुविधाओं का विस्तार कर इंडोर जीम आवश्यक जीएम समाग्री उपलब्ध कराया जाए, अनूपपुर रेलवे कर्मचारियों के लिए बाइक स्टैंड का निर्माण किया जाए, मनेंद्रगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में ड्रेस चेंजिंग रूम, टॉयलेट का निर्माण किया जाए, रेलवे कॉलोनी अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, मौहरी और सभी स्टेशनों के रेल कॉलोनी के खराब सड़कों का निर्माण किया जाए, पानी समस्या दूर करने के लिए तिपान पम्प हाउस में शहरी फिडर से बिजली कनेक्शन दिया जाए, बुकिंग आफिस अनूपपुर में महिला, पुरुष टॉयलेट बनाया जाए, टिकट चैकिंग मुख्यालय वापस कर टीटी के पद पर नवीन पदस्थापना किया जाए आदि प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। डीआरएम बिलासपुर ने सभी मांगों प्रमुखता से विचार कर निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर शाखा पदाधिकारी सर्वे जयंतो दास गुप्ता, विवेक राय , संतोष पनगरे, एस संजीव राव, सदाशिव पाण्डेय, पी व्यंकट राव, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...