https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

कलेक्ट्रेट भवन दिखेगा नया स्वारूप में, संचालित विभिन्न विभागों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

अनूपपुर। नवगत कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बधुवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में संचालित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अंजली द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक सहित सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण के दौरान पुराने दस्तावेजों का विनष्टीकरण, कार्यालय एवं परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। कार्यालय के शौचालय को भी देखा जहां उन्होंने साफ-सफाई नियमित व सही ढ़ग से करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर की स्वच्छता के साथ रंग रोगन कराने की समय- सीम नियत करते हुए पूरे परिसर में साफ-सफाई तथा पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...