https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

दोपहिया वाहन चोरो के कब्जे से 17 दोपहिया 10 लाख कीमत के वाहन जप्त,4 आरोपित गिरफ्तार

पकड़ने वाली टीम होगी पुरुस्कृत
अनूपपुर। थाना कोतमा सहित जिले के अन्य स्थानों से चोरी हुए मुखबिर की सहायता से रविवार को गठित टीम कर 4 आरोपितों से 17 दोपहिया वाहनों को जप्ता किया हैं। जिसकी कुल कीमत ₹10 लाख बताई गई हैं। आरोपित चोरी के पहले वाहनों की रैकी कर डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी दिन में की जाती थी एवं चोरी के वाहनों को अपने रिश्तेवदारों के यहा पैसे की आवश्याकता बोलकर रिश्तेोदार के घर वाहन गिरवी रख देते थे। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपितों को पुलिस रिमांड लिया गया हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को यथायोग्य इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं। एसडीओपी अनूपपुर / कोतमा कीर्ति बघेल ने सोमवार को बताया कि थाना कोतमा में मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतमा थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर संदेह के आधार पर संदेहियों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि माह सितंबर 22 से जनवरी 23 के मध्य थाना कोतमा एवं जिले के अन्य स्थानों से चोरी हुए 17 दोपहिया वाहनों को 04 आरोपितों 30 वर्षीय विद्यासागर चौधरी पुत्र रामाधार चौधरी निवासी बुढ़ानपुर थाना कोतमा, 23 वर्षीय धु्रवदास चौधरी पुत्र बाबूराम चौधरी निवासी धनहर थाना मरवाही छ.ग., 32 वर्षीय रणधीर चौधरी पुत्र रामाधार चौधरी निवासी रडगा थाना मरवारी छ.ग. एवं 32 वर्षीय राकेश सिंह भरपच्ची पुत्र संतोष सिंह निवासी थाना मरवाही छ.ग. द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। विशेष टीम ने चोरी के 17 दोपहिया वाहनो को जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमत ₹10 लाख आंकी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वाहनों की रैकी कर डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी दिन में की जाती थी एवं चोरी के वाहनों को अपने रिश्तेकदारों के यहा पैसे की आवश्य्कता बोलकर वाहन रिश्तेमदार के घर पर गिरवी रख देते थे। जप्त वाहनों में 06 कोतमा थाना के एवं 11 वाहन जिले के अन्य थानों के होने की संभावना हैं। चोरी के अन्य वाहनों के बरामद होने की संभावना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जीतेंद्र सिंह पवार ने एसडीओपी कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विषेश टीम गठित की हैं जो आरोपितों से पूछताछ कर चोरी के संबंध में जानकारी एवं प्राप्त साक्ष्य के अनुरुप अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्यवाही के लिए अधिकृत किया हैं। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपितों को पुलिस रिमांड लिया गया हैं। जिसमें चोरी के वाहन अन्य किस स्थानों से चुराये गये व इनके अन्य साथी कौन है पता लगाया जाएगा। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा, उनि पुष्पराज सिंह, सलीम खान, सउनि चन्द्रहास, प्रआर राजाराम दहायत,आर. भानुप्रताप, शुभम तिवारी, मनुप्रताप, जितेंद्र मंडलोई, संजय द्विवेदी, आर.चालक दिनेश किराड़े एवं साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र अहिरवार व पंकज मिश्रा शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...