https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 फ़रवरी 2023

पुरानी पेंशन सहित दो अन्य मांगो को लेकर शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 12 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम और पदोन्नति तथा नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। रविवार की दोपहर हनुमान मंदिर प्रांगण सामतपुर से सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग कार्यालय के समीप में विशाल धरना प्रदर्शन, सत्याग्रह किया। इसके बाद रैली के रूप में चलकर कलेक्ट्रेट में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम और पदोन्नति तथा नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...