https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

विकास यात्रा: विकास कार्यों की जानकारी साझा करने के साथ ही समस्याओं का किया जा रहा निराकरण - खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

पड़रिया, पपरौड़ी, जरियारी, छातापटपर, कुकुरगोड़ा, चोलना में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री
अनूपपुर। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुनिष्चित हो तथा जिन लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। उनके जीवन में आए बदलावों के अनुभव साझा करने के साथ ही विकास यात्रा के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण व शासकीय संस्थाओं का अवलोकन कर कमियों की सुधार के साथ ही क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को जनमानस को बताने के साथ ही विकास से संबंधित कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने का कार्य विकास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। 16 फरवरी को प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 6 ग्रामों पड़रिया, पपरौड़ी, जरियारी, छातापटपर, कुकुरगोड़ा, चोलना में आयोजित विकास यात्रा के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, मनोज द्विवेदी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, तहसीलदार शशांक शेण्डे, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम. मिश्रा सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच एवं पंचगण, गणमान्य नागरिक, हितग्राहीसहित अन्यएजन उपस्थित रहें। खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत आम आदमी को लाभ दिलाने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए नागरिकों से पात्रतानुसार आवेदन देकर लाभान्वित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से विकास के कार्यों को जनता के समक्ष रखना है। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आगे भी विकास के हर संभव प्रयास किए जांऐगे। जल संसाधन विभाग के जलाशयों तथा निर्मित पुल के एप्रोच मार्ग के निर्माण से जनता को शीघ्र ही लाभ मिलेगा। उन्होंने 2024 तक सभी पात्रों को आवास व ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में नल से जल का कनेक्शन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर पेसा एक्ट के संदर्भ में सभा में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि पेसा कानून से जनजातीय समुदाय का हित संवर्धन होगा। इससे किसी को परेशानी नही होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 89 विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेसा एक्ट लागू किया गया है। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को अनेक लाभ और अधिकार प्राप्त होंगे। उन्होंने प्रावधानों के संबंध में जानकारी भी दी। विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पड़रिया, पपरौड़ी, जरियारी, छातापटपर, कुकुरगोड़ा, चोलना में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों तथा नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। लाभान्वितों को वितरित किया गया हितलाभ विकास यात्रा के दौरान हितलाभ का वितरण किया गया। खाद्य मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आजीविका स्वसहायता समूहों के उत्थान के लिए सीसीएल योजना, भू-अधिकार प्रमाण पत्र, पेंशन हितग्राहियों का स्वीकृति आदेश पत्र, कृषि विभाग अंतर्गत बलराम तालाब स्वीकृति प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। हितग्राहियों ने विचार किए साझा विकास यात्रा के संवाद कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, आजीविका समूह, भू-अधिकार से लाभान्वित हितग्राहियों ने विचार साझा किए गए तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...