रविवार, 26 फ़रवरी 2023
कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ तो उनके लिए खड़ा रहूंगा भले ही इसके लिए किसी से भी टकरा पड़े- रामलाल रौतेल
कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाने के बाद प्रथम नगर आगवन पर समर्थकों ने किया स्वागत
भाजपा ने साधा एक तीर से दो निशाने, पुराने नराज कार्यकर्ताओं पर खेला दांव
अनूपपुर। पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को मप्र राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाने के साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्राप्त हुआ हैं। रामलाल रौतेल लगातार पार्टी को मुसीबत में डालते रहे हैं। फ्लाईओवर निर्माण में ठेकेदार द्वारा किये की जा रहीं हीलाहवाली पर शीध्र निर्माण को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ अनशन भी बैठे चुके हैं। गत दिनों सतना में देश के गृह मंत्री अमित शाह कोल महाकुभं आयेजन के पूर्व रामलाल रौतेल को एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई। वहीं पूरे आयोजन में अनूपपुर विधायक व प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहुलाल सिंह की अनुपस्थिति चर्चा का बिषय बनी रहीं।
कोल महाकुभं आयेजन के बाद रविवार को गृह नगर अनूपपुर पहुंचे रामलाल रौतेल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए रौतेल समर्थकों ने सीएमएचओ कार्यालय से अमरकंटक तिराहे होते हुए पूरे शहर में रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रर्दशन किया। इस रैली में भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। रामलाल रौतेल कार्यकर्ताओं के साथ समातपुर तिराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर सैकड़ों के समर्थकों के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। इसके पूर्व 26 फरवरी को अमरकंटक पहुंचे कर नर्मदा मां की पूजा अर्चना का अनूपपुर पहुंचे।
भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामलाल रौतेल ने कहा कि 20 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें आमंत्रित करते हुए यह जिम्मेदारी देते हुए कार्यकर्ताओं के बीच सेवा करने का अवसर प्रदान किया। आज कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मैं हैरान रह गया, भाजपा के कार्यकर्ता अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव को देखा हैं कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया है आज कार्यकर्ताओं के संघर्ष के दम पर भारतीय जनता पार्टी और हम इस मुकाम पर पहुंची हैं, कार्यकर्ताओं का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा हम एक-एक कार्यकर्ता के लिए सदैव खड़े रहेंगे। एक भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ तो रामलाल उनके लिए खड़ा रहेगा भले ही हमें इसके लिए किसी से भी टकरा ना पड़े। संगठन टिकट किसको विधानसभा का प्रदान करती है यह बाद का विषय है हम सभी को मिलकर संगठन के लिए काम करना हैं। उन्होंने कहा कि फोटो लगा देने से कोई नेता नहीं बन जाता हैं जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता होती है और उसका प्रतिफल भी अच्छा होता है आज संगठन ने हमें जिम्मेदारी दी है उसका हम निर्वाहन निष्ठा पूर्वक करेंगे।
ज्ञात हो कि रामलाल रौतेल को इस पद को आने वाले चुनाव से भी जोड़ा जा रहा हैं। भाजपा आदिवासियों को साधने की तैयारी में हैं। इससे पहले भी बिरसा मुंडा जयंती में शहडोल में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू का कार्यक्रम आयोजित कर कई जिले के आदिवासी समाज के लोगों को बुलाया गया था। सतना में भी कोल सम्मेलन में अमित शाह के दौर के पहले कोल समाज के नेता का कद बढ़ाया गया। अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेले को मप्र राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया।
रामलाल रौतेल के अध्यक्ष बनने के बाद पुराने भाजपा एक बार फिर अनूपपुर में जीवित होती दिखाई दे रही हैं। भाजपा के ऐसे कई कार्यकर्ता जो पिछले 3-4 सालों में गायब थे। वह आज इस रैली में शामिल हुए। इसके साथ ही जो अभी तक खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ दिखाई देते थे। वह सभी आज रामलाल के समर्थन में खड़े हुए। खाद्य मंत्री के कई समर्थक इस रैली से दूरी बनाए हुए थे। आने वाले समय में रामलाल एवं बिसाहू लाल सिंह आमने-सामने होंगे। जो भाजपा के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित होगी। अमित शाह के कार्यक्रम में भी मंत्री बिसाहूलाल सिंह नहीं पहुंचने पर लोगो बीच चर्चा का बिषय बना हुआ हैं। जो बताती है कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं संगठन के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पुराने कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक को एक जिम्मेदारी देकर यह इशारा दे दिया है कि वह अपने पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर ही चुनाव में आगे बढ़ेंगे।
भाजपा ने साधा एक तीर से दो निशाने, पुराने नराज कार्यकर्ताओं पर खेला दांव
भाजपा सूत्रों की अगर मानें तो भाजपा ने एक तीर से दो निशाने साधते हुए भाजपा में आए विधायक बिसाहूलाल सिंह के पर कतरते हुए हाशिए पर चल रहे पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को कोल विकास प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त कर अपने पुराने नेताओं को खुश करने की कोशिश मानी जा रहीं हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के पूर्व पुराने चेहरों को बदलकर नए चेहरों के साथ पार्टी नराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायत हैं। अनूपपुर विधानसभा सहित जिले की पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा मैं नए चेहरों की तलाश जारी है या यूं कहें कि पार्टी ने दूसरी पंक्ति के नेताओं को मौका दे सकती है। जिसके लिए तैयारियां चल रही है। वर्तमान कई विधायकों को 2023 में विराम दिया जाएगा और संगठन सहित अन्य पदों पर नियुक्ति की जा सकती है। पार्टी 2023 में सरकार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी इसके लिए चाहे मुख्यमंत्री का चेहरा ही क्यों ना हो उसे भी बदलने में गुरेज नहीं करेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें