https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

तीन वर्षो से मुआवजा न मिलने से परेशान किसान ने कफन ओढ़ मुर्दा बन किया प्रर्दशन

अनूपपुर। जिले में प्रशासनिक व्यवस्था किस कदर लचर हैं कि जलाशय के लिए जमीन अधिग्रहण भूमि के मुआवजे के लिए किसान 3 वर्षों से कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रहा हैं। स्थिति यह बन गई हैं कि किसान अब दाने-दाने को मोहताज हो गया हैं। मंगलवार को किसान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपने आप को मुर्दा बनाकर कलेक्ट्रेट के सामने अपने ऊपर सफेद चादर डाल कर लेट गए। किसान 73 वर्षीय शिवकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम बेलिया बड़ी का पुश्तैनी निवासी हूं। मेरी पट्टे की भूमि को 3 वर्ष पूर्व पिपरिया जलाशय में अधिकृत कर लिया गया था। लेकिन आजतक मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है। लगातार 3 सालों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा हूं। तंग आकर यह कदम उठाया था। किसान ने बताया कि मैं गरीब हूं। इस कारण कोई नहीं सुन रहा हैं। बीमार भी रहता हूं। नातनी की शादी भी करनी है। मुआवजा नहीं मिलने के कारण मैं अपना इलाज कराने में असमर्थ हूं। मेरा 6 लाख 1 हजार 600 रुपए मुआवजा बाकी है। जिसे जल्द से जल्द दिलाया जाए। किसान ने बताया कि इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी। इसमें इंजीनियर ने 7 दिनों के अंदर मुआवजा दिलाने की बात कहकर सीएम हेल्पलाइन बंद करवा दिया, लेकिन फिर भी मुआवजा नहीं मिला। वहीं मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने किसान को अंदर बुला लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...