https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारों पर चल रहीं हैं मोदी सरकार- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

अनूपपुर। भारत सरकार की अदूरदर्शिता के कारण करोड़ों नागरिकों की गाढी कमाई जो राष्ट्रीय कृत बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम में जमा थी, अडानी ग्रुप में निवेश करा दिया गया जिससे कि सबका पैसा डूबने की कगार पर है। बैंकों में जमा जनता का पैसा कारपोरेट घरानों के पास पहुंचा दिया गया है। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के वजह से आम जनता परेशान है। 6 दिसम्बेर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अणानी समूह सहित एलआईसी,एसबीआई व अन्य सर्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से जबरजस्ती निवेश के विरोध में भारतीय स्टेट बैंक अनूपपुर के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सिंह मरावी ने संबोधित करते हुए कहीं। इसके पूर्व कांग्रेस ने ई-मेल के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर एलआईसी और स्टेट बैंक जैसे सरकारी संस्थानों द्वारा अणानी समूह में बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश से इंश्योरेंस कंपनी के 29 करोड़ पालिसी धारकों व बैंक के 45 करोड़ खाताधारकों का भविष्य दांव पर लगा दिया हैं। सरकार इन पर इतनी मेहरबान क्यों हैं। कांग्रेस शुरू से कहती आ रही है कि मोदी सरकार देश के कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारों पर चल रहीं। मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा का पूरा बजट उनके द्वारा बनाया जाता हैं,और उन्हीं के इशारे पर यह सरकार चल रही हैं। शेयर बाजार गिरने के कारण देश के करोड़ों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ हैं। एलआईसी और आरबीआई जैसे संस्थान घाटे में चले गए हैं। भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबा जा रही हैं इसीलिए कांग्रेस ने जनता के हित में सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने का निश्चय किया हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा पर भी कहा कि 18-19 वर्षों से प्रदेश को लूटने वालों को अब विकास की याद आई हैं। विकास यात्रा को गुमराह यात्रा करार दिया साथ ही साथ जिले के किसानों की समस्याओं को भी जनता के सामने रखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एस.डी.एम., तहसीलदार के साथ साथ समूचे प्रशासन को विकास यात्रा में झोंक दिया है। सरकारी दफ्तरों में विभागीय कार्य ठप्प हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...