https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

पत्नी की हत्यारा गिरफ्तार,भेजा गया जेल

लाठी-डंडे से पीटकर की थी हत्या
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केकरपानी में 18 फरवरी को शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी के साथ डंडे से मारपीट की जिससे पत्नी की मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतिका के ससुर रामभजन गोड़ पिता भोला गोंड़ ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये ससुर रामभजन से पूछताछ की गई। जहां उसने अपने बेटे और बहु के बीच विवाद बेटे ने डंडे व लात घुसों से मारपीट करने पर बहु की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपित बलदीर सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। जहां 19 फरवरी को आरोपित पति को ग्राम केकरपानी से गिरफ्तार कर आज ही न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंच कर मृतिका के ससुर रामभजन गोड़ से पूछताछ पर उसने बताया कि 18 फरवरी की दोपहर लगभग 4 बजे बेटे बलदीर सिंह व बहु अनसिया को जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमड़िया स्थित देवस्थल जाना था। जहां बहु ने देवस्थल जाने के लिये तैयारियां नही की थी, जिससे बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी पर ही डंडे व लात घुसों से मारपीट करने लगा। जिससे पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पति 47 वर्षीय बलदीर सिंह पिता रामभजन गोंड के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर केकरपानी से गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ के दौरान पति ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...