https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

आम बजट: भाजपा ने बताया अमृत तो कांग्रेस ने संवेदनहीन बताया

बजट में देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प- सांसद
अनूपपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट 2023 पेश किया। जिसमे गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वहीं 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगाने एवं नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगा होगा। बजट में रखा हर वर्ग का ध्यान- सांसद सांसद हिमाद्री सिंह ने सर्वसमावेशी और हर वर्ग का ध्यान रखने वाला बजट बताते हुए कहा कि यह देश के गरीबों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और किसानों को ताकत देने वाला बजट है। आम बजट में पीएम कौशल विकास योजना-4 प्रारंभ करने, स्किल इंडिया मिशन इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने, युवा उद्यमियों के लिए एग्रीकल्चर स्टार्टअप शुरू करने की बात की गई है। यह बजट युवाओं के लिए नये रोजगार का सृजन तो करेगा ही साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी प्रभावी होगा। महिलाओं को 2 लाख तक की बचत पर 7.5 प्रतिशत ब्याज देने प्रावधान इसमें किया गया है। जनजातीय क्षेत्रों के लिए पीजीबीटी के अंदर 15000 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जो जनजातीय समाज के नौजवानों और आदिवासी भाई-बहनों को ताकत देगा। मोदी सरकार ने कोविड काल में गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई थी, ताकि कोई भी गरीब भूखा न सो सके। 80 करोड़ परिवारों के लिए इस योजना को 1 वर्ष के लिए और बढ़ाकर मोदी सरकार ने गरीबों को ताकत दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना जो हर गरीब के जीवन स्तर को बदल रही है, उसमें 66 प्रतिशत की वृद्धि एवं 79 हजार करोड़ का प्रावधान कर मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवारों को ताकत देने का काम किया गया है। आम बजट में युवाओं के कृषि स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर फंड की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, अगले 3 साल तक 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग में मदद करने और 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर्स बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। सरकार के ये कदम किसानों को लाभदायक और जैविक खेती की ओर प्रेरित करेंगे। अमृतकाल का पहला जन कल्याणकारी बजट - मनोज द्विवेदी
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने इसे अमृतकाल का पहला जन कल्याणकारी व विकसित भारत के निर्माण की ओर महत्वपूर्ण कदम का बजट बताया। भाजपा नेता ने कहा कि आम बजट 2023 की समग्र चर्चा करें तो निष्पक्ष तरीके से आप पाएगें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अमृतकाल का यह पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की दिशा में मजबूती से रखा गया महत्वपूर्ण कदम है। यह वित्तीय दबाव को कम करते हुए देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा कि यह बजट गरीबों, मध्यमवर्गीय आम जनता का बजट है। इस बजट मे समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। नये प्राथमिक सहकारिता बनाने से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। दूध, मछली , सब्जी , सिंघाडा, अंडा जैसी वस्तुओं का उत्पादन बढेगा। गाँव को विकास की धुरी पर लाकर मोदी सरकार ने विकसित भारत की संकल्पना पर ठोस पहल की है। जिस तरह से रेल बजट पर बडी राशि स्वीकृत की गयी है , उससे ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम , सरल और सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा के कठिन समय में जिससे आज तक दुनिया के तमाम देश उबर नहीं पाए हैं , भारत आज और भी मजबूती से आत्मनिर्भर बन कर सामने आया है। पिछले 60 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को कांग्रेस ने पटरी से उतार दिया था। प्रधानमंत्री सरकार की कुशल नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गयी है। गरीबों को छत के लिए 66% राशि इस बजट में बढ़ाई गई है।जिससे 2024 तक हर गरीब को उसकी छत मिल जाएगी। एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा। जिससे पेस्टीसाइड और रसायनिक दवाइयों से मुक्ति मिलेगी। युवाओं और कर्मचारियों के लिए भी यह बजट अमृत जैसा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ देश की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। देश को आत्मनिर्भर, गरीबी मुक्त बनाने की राह पर बढ़ रहे प्रधानमंत्री- खाद्य मंत्री
प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि यह देश के आर्थिक चक्र को मजबूत करने वाला बजट है। 2014 से पहले भारत विश्व की दसवीं अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। यह सब ऐसे ही नहीं हुआ, बल्कि उन उपायों का परिणाम है, जो एक विजनरी व्यक्तित्व हैं और आजादी के अमृतकाल के इस पहले बजट से भी यही दिखाई देता हैं। बजट में 7 लाख रूपए तक सालाना कमाने वालों पर कोई टैक्स नहीं है, वहीं, 10 लाख करोड़ का जो पूंजीगत व्यय किया गया है, उससे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा और रोजगारों का सृजन होगा। देश के विकास को गति देगा-भाजपा जिला अध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि गुड इकॉनोमी इज द गुड पॉलीटिक्स। इस लिहाज से देखें तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रस्तुत आम बजट देश को आगे बढ़ाने वाला, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बजट हैं। यह सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय बजट देश के विकास को नई गति प्रदान करेगा। अमृतकाल का यह बजट हर क्षेत्र में सामर्थ्यशाली भारत की नींव बनेगा। निराशाजनक व संवेदनहीन बजट- कांग्रेस जिलाध्यक्ष
कांग्रेस जिलाध्ययक्ष रमेश सिंह मरावी ने बजट को निराशाजनक व संवेदनहीन बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट में युवा, बेरोजगारों, मेहनतकश किसान,महिलाओं को निराश किया है। पेश किए गए बजट में छात्रों की फीस बढेगी, दवाओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होगी, रेल किराया बढेगा, गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रतिदिन इजाफा होगा, डीजल - पेट्रोल- बिजली बिलों मे आए दिन बढोत्तरी होगी। आम आदमी को रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए संघर्ष करना पडेगा। भारत में अब तक का सबसे दिशाहीन बजट पेश किया गया हैं। इस बजट में पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...