https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

मप्र वन कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति सहित अन्य 20 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने मंगलवार को वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, बीट निरीक्षण रोस्टर प्रणाली की समाप्ति, पदनाम, वर्दी भत्ता, पेट्रोल अलाउंस सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष दादूराम कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसएलआर एस.एस.मिश्रा एवं वनमंडलाधिकारी सुशील कुमार प्रजापति को ज्ञापन व चरणबद्ध तरीके से होने वाले आगामी आंदोलनों की रूपरेखा का पत्र सौपा।
मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी एवं प्रांताध्यक्ष के निर्देश पर अनूपपुर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष दादूराम कुशवाहा के नेतृत्व में वन कर्मचारी संघ की 20 सूत्रीय मांगों एवं चरणबद्ध तरीके से होने वाले आगामी आंदोलन की रूपरेखा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि एसएलआर एस.एस.मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। 20 सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, स्थाई कर्मियों व कंप्यूटर ऑपरेटरों का नियमितीकरण, बीट निरीक्षण रोस्टर प्रणाली की समाप्ति, पदनाम, वर्दी भत्ता, पेट्रोल अलाउंस सहित अन्य मांग शामिल हैं। वन कर्मचारी संघ जिला इकाई अनूपपुर कार्यकारिणी अध्यक्ष दादूराम कुशवाहा ने बताया कि आगे के चरण के लिए समस्त वन कर्मचारियों का संगठन योजनाबद्ध हड़ताल के प्रत्येक चरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा। इस दौरान उपाध्यक्ष अशोक कुमार निगम, राजमणि सिंह, संगठन मंत्री रिचर्ड रेगी राव, सचिव अभिलाष सोनी, संगठन मंत्री अवध नरेश शुक्ला सहित वन कर्मचारीयों, लिपिक वर्ग, स्थाई कर्मी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...